इन टिप्स से वॉशिंग मशीन की छोटी-मोटी समस्याएं खुद करें ठीक, नहीं पड़ेगी टेक्नीशियन को फोन घुमाने की जरूरत
Washing Machine: वॉशिंग मशीन में समय-समय पर छोटी-छोटी दिक्कतें आती रहती हैं. ज्यादातर घरों में वही आम दिक्कतें आती हैं, और अच्छी खबर ये है कि इनमें से कई समस्याएं आप खुद ही ठीक कर सकते हैं. इन समस्याओं के लिए आपको टेक्नीशियन को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती.
Washing Machine: अगर आपका वॉशिंग मशीन अचानक हिलने लगी है, पानी नहीं निकाल रही या साइकिल पूरी होने में बहुत टाइम ले रही है, तो इसे रिपेयर की जरूरत हो सकती है. लेकिन हर छोटी-छोटी दिक्कत पर टेक्नीशियन को बुलाना जरूरी नहीं है. ज्यादातर घरों में वही आम दिक्कतें आती हैं, और अच्छी खबर ये है कि इनमें से कई समस्याएं आप खुद ही हल कर सकते हैं. कुछ आसान चेक्स करने से आप दिक्कत सुलझा सकते हैं और फिजूल रिपेयर का खर्च बचा सकते हैं. आइए जानते हैं उन समस्याओं के बारे में जिन्हें आप खुद ही ठीक कर सकते हैं.
मशीन का फ्लोर पर सरकना
अगर आपकी मशीन जोर-जोर से हिलने-डुलने लगे तो सबसे बड़ा कारण होता है कि वो ठीक से लेवल नहीं है. अगर मशीन जरा-सी भी टेढ़ी हो जाए, तो स्पिन साइकल के समय ड्रम जोर से हिलता है. सबसे पहले चेक करें कि उसकी चारों टांगें ठीक से फर्श को छू रही हैं या नहीं. एक-एक करके उन्हें एडजस्ट करें, जब तक मशीन पूरी तरह स्थिर न हो जाए.
पानी का बाहर नहीं निकलना
अगर कपड़े बहुत ज्यादा गीले निकल रहे हैं, तो समझ लीजिए ड्रेन का रास्ता कहीं ब्लॉक है. ज्यादातर लोग भूल जाते हैं कि ड्रेन फिल्टर में लिंट, सिक्के, टिश्यू और धागे जमा हो जाते हैं. मशीन के नीचे सामने वाले छोटे पैनल को खोलिए, फिल्टर को घुमा कर निकालिए और अच्छे से साफ कर लीजिए. अगर आपकी वॉशिंग मशीन का पानी स्टैंडपाइप में जाता है, तो ये भी चेक करें कि पाइप कहीं जाम तो नहीं है.
मशीन का चालू न होना
कई बार दिक्कत मशीन में नहीं, बल्कि बिजली की सप्लाई में होती है. ढीला प्लग, ट्रिप हुआ ब्रेकर या खराब एक्सटेंशन कॉर्ड जैसे कारण होते हैं. सबसे पहले उसी सॉकेट में कोई दूसरा डिवाइस लगाकर चेक करें कि वह चल रहा है या नहीं. अगर सॉकेट ठीक है, तो वॉशिंग मशीन की पावर केबल को ध्यान से देखें.
धुलाई के दौरान अजीब आवाजें आना
अगर मशीन चलाते समय घिसने, खड़खड़ाने या टिक-टिक जैसी आवाजें आ रही हों, तो ज्यादातर मामलों में इसका मतलब है कि ड्रम के अंदर कुछ फंसा हुआ है. जेब में बचे हुए सिक्के, हेयरपिन या छोटे-छोटे स्क्रू जैसे सामान ड्रम के छेदों से अंदर जाकर इम्पेलर के पास अटक सकते हैं. ड्रम को खाली करें, हाथ से घुमाकर देखें और आवाज पर ध्यान दें. अगर कोई चीज दिखे, तो उसे प्लायर की मदद से धीरे से निकाल लें.
ड्रम से बदबू आना
अगर मशीन के ड्रम से सीलन जैसी बदबू आ रही है, तो इसकी वजह ज्यादातर डिटर्जेंट का जमा होना, फैब्रिक सॉफ्नर की परत और रबर गैसकेट पर चिपकी गीली लिंट होती है. इसे ठीक करने के लिए मशीन को खाली चलाकर एक बार गर्म पानी वाला साइकल करें और उसमें मशीन क्लीनर या सफेद सिरका डाल दें.
यह भी पढ़ें: कपड़े धोने पर भी नहीं हो रहे साफ? ऐसे करें वॉशिंग मशीन की अंदरूनी सफाई, सालों तक चलेगी नयी जैसी
