Nothing ने लॉन्च किया फैंस का बनाया Phone 3a Community Edition, बिकेंगी सिर्फ 1000 यूनिट्स

Nothing Phone (3a) Community Edition Launch: Nothing ने Phone (3a) Community Edition भारत में लॉन्च कर दिया है. यह एडीशन कंपनी का स्पेशल और लिमिटेड एडीशन है. इस नये एडीशन के डिजाइन से लेकर UI और वॉलपेपर सब कुछ चुनिंदा यूजर्स ने तैयार किया है.

By Shivani Shah | December 10, 2025 11:52 AM

Nothing Phone (3a) Community Edition Launch: ब्रिटिश बेस्ड टेक कंपनी Nothing ने Nothing Phone (3a) Community Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह मॉडल इस साल मार्च में लॉन्च हुए Nothing Phone 3a का स्पेशल और लिमिटेड एडीशन है. कंपनी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन Community Edition Project के तहत एक मिले-जुले कोलैबोरेशन से तैयार किया गया है, जिसमें Nothing Community के 700 से ज्यादा सदस्यों के सुझाव और डिजाइन आइडियाज शामिल किए गए हैं. Nothing Phone 3a Community Edition को लेकर कंपनी का कहना है कि Nothing Phone 3a Community Edition को एक नया डिजाइन, खास लॉक-स्क्रीन क्लॉक और नया वॉलपेपर दिया गया है, ताकि यह रेगुलर मॉडल से अलग और ज्यादा यूनिक लगे. हालांकि, इस नये एडीशन में लगभग वही स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं, जो Phone 3(a) में है. आइए जानते हैं Nothing के इस नये एडीशन के बारे में डिटेल्स में.

Nothing Phone (3a) Community Edition की क्या है कीमत?

Nothing Phone (3a) Community Edition को कंपनी ने भारत में सिर्फ एक ही वेरिएंट 12GB+256GB में लॉन्च किया है. इस मॉडल की कीमत कंपनी ने 28,999 रुपये रखी है. वहीं, इस स्पेशल एडीशन की सिर्फ 1000 यूनिट्स ही बेची जाएंगी, जिन्हें लिमिटेड रिलीज के तहत दुनियाभर के सभी मार्केट्स में उतारा जाएगा. भारत में इस मॉडल को 13 दिसंबर को बेंगलुरु में एक एक्सक्लूसिव स्पेशल ड्रॉप इवेंट के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Nothing Phone (3a) Community Edition में क्‍या खास?

Nothing के Phone (3a) Community Edition में कई सारे मॉडिफिकेशन देखने को मिलेंगे. इस एडीशन के हार्डवेयर पैकेज और डिजाइन को कम्युनिटी मेंबर Emre Kayganacl ने डेवलप किया है, जो 90 के दशक और 2000 के शुरुआती दौर की टेक्नोलॉजी की लुक से इंस्पायर्ड है. यानी इस फोन के डिजाइन में रेट्रो टेक स्टाइल की झलक देखने को मिलती है.

वहीं, Nothing के इस नए Community Edition Project में पहली बार एक नया कैटेगरी “Accessory Design” भी शामिल किया गया है. इसमें Ambrogio Tacconi और Louis Aymond का डिजाइन चुना गया है, जिसमें Dice एक्सेसरी के हर फेस पर कंपनी के सिग्नेचर Ndot 55 फॉन्ट में नंबर दिए गए हैं, जो इसे एक यूनिक लुक दे रहे हैं.

कम्युनिटी मेंबर Jad Zock ने NothingOS की स्टाइल को ध्यान में रखते हुए नया लॉक-स्क्रीन क्लॉक और वॉलपेपर डिजाइन किया है, जिसे Nothing की लंदन स्थित सॉफ्टवेयर टीम के साथ मिलकर तैयार किया गया है. दावा किया गया है कि यह डिजाइन स्क्रीन की गैर-जरूरी चीजों (visual clutter) को कम करता है और यूजर की नजर को जरूरी हिस्सों की ओर ले जाता है. यूजर्स को इस वॉलपेपर के लिए चार कलर दो नीले और दो पर्पल ऑप्शन भी मिलेंगे.

इसके अलावा, कम्युनिटी मेंबर Sushruta Sarkar को Nothing Phone 3a Community Edition के ‘Made Together’ मार्केटिंग कैंपेन के लिए चुना गया है. कुल मिलाकर, यह पूरा प्रोजेक्ट Nothing के उस विजन को दिखाता है, जिसमें यूज़र्स सिर्फ ग्राहक नहीं, बल्कि प्रोडक्ट बनाने के हिस्सेदार भी होते हैं.

Nothing Phone (3a) Community Edition स्पेसिफिकेशन

  • Nothing Phone (3a) कम्‍युनिटी एड‍िशन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR10+ और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.77 इंच का FHD+ फ्लेसिबल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही डिस्प्ले में पांडा ग्‍लास प्रोटेक्‍शन भी दिया गया है.
  • Nothing Phone (3a) कम्‍युनिटी एड‍िशन में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए शानदार परफॉर्मेंस ऑफर करेगा. यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Nothing OS 3.2 पर चलेगा. इसके अलावा, इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा.
  • इस नये एडीशन के बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्‍ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का टेलिफोटो कैमरा शामिल है. वहीं, सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है.
  • इस एडीशन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 50W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

यह भी पढ़ें: Nothing Phone (3a) Lite Review: बजट में स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस