Musk के तंज पर Nadella के जवाब को हर्ष गोयनका ने बताया लीडरशिप की मास्टरक्लास, आप भी देखें

Elon Musk Vs Satya Nadella: एलन मस्क के GPT-5 पर तंज का सत्य नडेला ने सकारात्मक जवाब दिया है. हर्ष गोयनका ने इसे लीडरशिप की मिसाल बताया है

By Rajeev Kumar | August 10, 2025 5:55 PM

Elon Musk Vs Satya Nadella: टेक्नोलॉजी की दुनिया में जहां प्रतिस्पर्धा चरम पर है, वहीं Microsoft के CEO सत्य नडेला ने Elon Musk के तीखे तंज का ऐसा जवाब दिया कि इंडस्ट्री में उनकी नेतृत्व शैली की सराहना होने लगी. उद्योगपति हर्ष गोयनका ने इसे “मास्टरक्लास” करार दिया.

मस्क का बयान: Microsoft को निगल जाएगा OpenAI

7 अगस्त को जब Microsoft ने GPT-5 को अपने प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च करने की घोषणा की, Elon Musk ने X (पूर्व में Twitter) पर लिखा, OpenAI is going to eat Microsoft alive. हिंदी में इसका मतलब है- ओपनएआई माइक्रोसॉफ्ट को जिंदा खा जाएगा.

नडेला का जवाब: सीखने और साझेदारी का उत्सव

सत्य नडेला ने बेहद परिपक्वता से जवाब दिया—“पिछले 50 वर्षों से लोग कोशिश कर रहे हैं और यही मज़ा है! हर दिन कुछ नया सीखते हैं, नवाचार करते हैं, साझेदारी करते हैं और प्रतिस्पर्धा करते हैं। Azure पर Grok 4 को लेकर उत्साहित हूं और Grok 5 का इंतजार है।”

Elon musk vs satya nadella / x

हर्ष गोयनका की प्रतिक्रिया: लीडरशिप की मिसाल

RPG Enterprises के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने नडेला की प्रतिक्रिया को “लीडरशिप की मिसाल” बताया. उन्होंने कहा, Elon के तंज को सीखने, नवाचार और साझेदारी के उत्सव में बदलना एक परिपक्व नेता की पहचान है.”

टेक्नोलॉजी में प्रतिस्पर्धा के बीच सकारात्मकता की मिसाल

जहां एक ओर AI की दुनिया में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, वहीं सत्य नडेला जैसे नेता यह दिखा रहे हैं कि आलोचना का जवाब गरिमा और सकारात्मकता से भी दिया जा सकता है.

Airtel यूजर्स को मिल रहा है नकली Perplexity Pro? कंपनी ने तोड़ी चुप्पी

ChatGPT 5 ने बताया अंडा और पनीर में कौन है प्रोटीन का असली बादशाह?