Induction Blower Cleaning Tips: इंडक्शन ब्लोअर में जम गई है धूल? मिनटों में ऐसे करें क्लीन, दोबारा चलेगा नए जैसा
Induction Blower Cleaning Tips: आज कई घरों में इंडक्शन होना आम बात है. इसके होने से कुकिंग काफी आसान हो जाती है. लेकिन डेली यूज से इसके ऊपर के हिस्से पर जिद्दी दाग और मैल पड़ जाती है. इसके अलावा, नीचे लगे जाली और पंखे पर भी धूल जम जाती है. इन्हें साफ करना बेहद जरूरी है. आइए आपको इसे साफ करने का आसान तरीका बताते हैं.
Induction Blower Cleaning Tips: आज गैस सिलेंडर के दाम कैसे आसमान छू रहे हैं ये बात सभी को पता है. इसी से बचने के लिए अब कई लोग अपने घरों में इंडक्शन का यूज करने लगे हैं. घर में इसके रहने से कुकिंग काफी आसान हो जाती है. इसका सबसे बाड़ा फायदा यह है कि आप पंखे के सामने बैठकर भी इसे यूज कर सकते हैं. लेकिन डेली यूज से इसके ऊपर के हिस्से पर जिद्दी दाग और मैल पड़ जाती है. इसके अलावा, नीचे लगे जाली और पंखे पर भी धूल जम जाती है. इन्हें साफ करना बेहद जरूरी है, अगर न किया जाए तो इंडक्शन खराब हो सकता है. तो आइए जानते हैं कैसे आप अपने इंडक्शन को साफ कर सकते हैं.
इंडक्शन साफ करने से पहले करें ये काम
जब भी आप इसे साफ करने जाएं, तो सबसे पहले इसका प्लग बोर्ड से निकाल दें. इसके बाद तभी सफाई करें जब इसकी प्लेट पूरी तरह ठंडी हो जाए. ऐसा करने से प्लेट को नुकसान नहीं पहुंचेगा और वो टूटेगी भी नहीं.
इंडक्शन प्लेट को कैसे साफ करें?
इंडक्शन को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा एक कारगर मटेरियल है. आप एक कटोरी में गर्म पानी लें और उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच लिक्विड सोप मिलाकर घोल बना लें. फिर एक नरम कपड़े इसमें डुबोएं और निचोड़ लें. अब कपड़े से इंडक्शन की सतह को हल्के हाथों से पोछें. इसी तरह से हफ्ते में कम से कम 2 बार इंडक्शन की सफाई जरूर करें ताकि आपका इंडक्शन साफ और चमकता रहे.
इंडक्शन ब्लोअर को कैसे साक करें? (How To Clean Induction Blower)
इंडक्शन साफ करते समय सिर्फ ऊपर की सतह ही नहीं, बल्कि इसके पीछे लगा ब्लोअर भी साफ करना बहुत जरूरी होता है. इसे साफ करने के लिए आपको सिर्फ एक सूखा ब्रश चाहिए. ब्रश से ब्लोअर की हल्के हाथों से सफाई कर लें.
अगर आप ब्लोअर की डीप क्लीनिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले उसे बिजली के कनेक्शन से हटा दें. इसके बाद ब्लोअर का फिल्टर निकालें और उसे गुनगुने पानी में डिश सोप डालकर भिगो दें या चाहें तो डिशवॉशर में भी धो सकते हैं. ब्लोअर के बाकी हिस्से, जैसे ब्लेड आदि, को मुलायम कपड़े से पोंछें या कंप्रेस्ड हवा से साफ करें. जब सब कुछ अच्छी तरह सूख जाए, तो सारे हिस्सों को सही से वापस लगा दें.
यह भी पढ़ें: आप भी इंडक्शन पर बनाते हैं खाना तो गांठ बांध लें ये जरूरी बातें, वरना बार-बार देना पड़ेगा मेकैनिक को मोटा पैसा
