e-PAN के नाम पर आया फर्जी ईमेल बना सकता है आपको कंगाल

e-PAN कार्ड से जुड़ा कोई ईमेल अगर आपके पास आया है, तो सतर्क हो जाइए. यह मेल फर्जी है और आपकी निजी जानकारी चुराने के लिए भेजा गया है. जानिए कैसे बचें और कहां करें शिकायत

By Rajeev Kumar | August 16, 2025 4:26 PM

अगर आपके इनबॉक्स में e-PAN कार्ड से जुड़ा कोई ईमेल आया है, तो सतर्क हो जाइए! यह मेल आपको आर्थिक रूप से तबाह कर सकता है. सरकारी एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के ईमेल पूरी तरह फर्जी होते हैं और इनका मकसद आपके बैंक डिटेल्स, आधार नंबर, पासवर्ड जैसी संवेदनशील जानकारी चुराना होता है.

क्या है e-PAN स्कैम?

हाल ही में कई लोगों को एक ईमेल मिला जिसमें e-PAN कार्ड डाउनलोड करने का दावा किया गया. इस मेल में लिंक, कॉल या SMS के जरिए यूजर से संपर्क करने की कोशिश की जाती है. लेकिन यह मेल असली नहीं है- यह एक साइबर फ्रॉड है.

कैसे होती है ठगी?

मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही एक फर्जी वेबसाइट खुलती है

वहां आपसे बैंक डिटेल्स, पैन नंबर, आधार नंबर या पासवर्ड मांगा जाता है

जानकारी देने पर हैकर्स आपके अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं.

सरकारी एजेंसियों की चेतावनी

सरकारी एजेंसियों ने साफ किया है कि वे कभी भी ईमेल या SMS के जरिए निजी जानकारी नहीं मांगतीं. अगर आपको ऐसा कोई मेल मिले, तो तुरंत इसकी शिकायत करें.

कहां करें शिकायत?

आप इस तरह के फर्जी मेल की शिकायत www.cybercrime.gov.in पर कर सकते हैं या संबंधित ईमेल एड्रेस पर रिपोर्ट भेज सकते हैं.

क्या करें, क्या न करें

किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें

अपनी निजी जानकारी किसी को न दें

ईमेल की सत्यता जांचें

साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें.

कहीं पड़ोसी भी चुपके से तो नहीं यूज कर रहे आपका WiFi? बदल दें ये सेटिंग्स, वरना कछुए की तरह रहेगी स्पीड

स्मार्टफोन चोरी करने वालों की खैर नहीं! ये ऐप जासूस की तरह ढूंढ निकाल रहा खोया फोन, बस कर लें ये काम