Festive Season Sale 2025: क्या सच में सस्ते मिल रहे हैं Smartphones और Gadgets
Festive Season Sale 2025: फेस्टिवल्स के आते हिन ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट्स पर सेल शुरू हो गई है. सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन से लेकर कई प्रॉडक्ट्स पर अच्छा-खासा डिस्काउंट और बैंक ऑफर दिया जा रहा है. हर जगह Best Deals और भारी-भरकम डिस्काउंट जैसे दावे किए जा रहे हैं. लेकिन बड़ा सवाल यही है कि क्या सचमुच Festive Season Sale में स्मार्टफोन और गैजेट्स सस्ते मिलते हैं या फिर यह सिर्फ ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियों का मार्केटिंग स्ट्रैटेजी है?
Festive Season Sale 2025: भारत में फेस्टिव सीजन आते ही सेल का सीजन भी आ जाता है. अब जैसे अभी ही 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हुई है. जिसके साथ-साथ ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट्स पर भी फेस्टिव सेल का आगाज हो गया है. Flipkart पर जहां Big Billion Days Sale तो वहीं Amazon पर Great Indian Festival Sale शुरू हो गया है. दोनों ही कंपनियां स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट्स और होम अपलायंसेस पर अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट और ऑफर्स के लालच में लोग शौक से शॉपिंग भी कर रहे हैं. लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल है कि, क्या सच में इस तरह के सेल में Smartphones और Gadgets सस्ते मिलते हैं? आइए, पॉइंटस में समझते हैं.
क्या है Smartphones पर मिल रहे ऑफर की सच्चाई?
Flipkart और Amazon के सेल में स्मार्टफोन्स पर बढ़िया डील्स मिलती है. ऐसे में स्मार्टफोन सस्ते में खरीदने के लिए कई लोग बेसब्री से सेल का इंतजार करते हैं. कई कभार तो प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर भी अच्छी-खासी डील्स मिल जाती है. इस बार के सेल में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. iPhone से लेकर Samsung Galaxy S24 Ultra, Google Pixel 9 Pro और OnePlus जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर अच्छी-खासी छूट दी जा रही है. वहीं, पुराने प्रीमियम मॉडल्स जैसे iPhone 14 या Samsung Galaxy S23 पर भी काफी छूट मिल रही है, जिससे सस्ते में प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए फायदे का सौदा होता है.
वहीं, 15000 रुपये से लेकर 25000 रुपये तक के मिड रेंज स्मार्टफोन्स में असली फायदा देखने को मिलता है. क्योंकि, इन पर ई-कॉमर्स कंपनियां बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर और डायरेक्ट डिस्काउंट भी देती है. जिससे ग्राहक उस मॉडल को उसके लॉन्च प्राइस से सस्ते में खरीद सकते हैं. इसके अलावा 10 हजार से कम के स्मार्टफोन पर भी 2 हजार तक का डिस्काउंट मिल जाता है. हालांकि, साल भर इन बजट स्मार्टफोन्स में ऑफर मिलती रहती है. ऐसे में इस तरह के बजट स्मार्टफोन्स में उतनी बचत सेल में नहीं होती.
हालांकि, अगर आप ने कभी ध्यान दिया होगा तो फ्लिपकार्ट-अमेजन पर स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद उस पर डिस्काउंट दिया जाता है. साल भर में कभी न कभी उस मॉडल पर डिस्काउंट मिलता रहता है. लेकिन सेल के शुरू होने के 1-2 महीने पहले ही उस मॉडल की प्राइस लॉन्च प्राइस या उसके आस-पास कर दी जाती है. जिससे यूजर्स सेल के समय यही समझे की उन्हें डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि डिस्काउंट तो पहले से ही मिल रहा होता है. कुल मिलाकर बात कि जाए तो कुछ ही मॉडल्स होते हैं जिस पर सेल में वाकई में डिस्काउंट मिलता है.
Gadgets और Appliances पर मिलने वाले Deals
वहीं, सेल में सिर्फ स्मार्टफोन्स ही नहीं बल्कि Smartwatch से लेकर Earbuds/Bluetooth और कई सारे Gadgets और Accessories पर भी अच्छे-खासे डिस्काउंट और ऑफर्स मिलते हैं. इस तरह की सेल में 5000 रुपये के स्मार्टवॉच को डिस्काउंट के तहत 3000 रुपये तक उपलब्ध करा दिया जाता है. लैपटॉप्स और टैबलेट्स पर भी लगभग 8-12% का डिस्काउंट सेल के दौरान मिल रहा होता है. इसके अलावा Smart TV, Refrigerator, AC, Washing Machine और अन्य होम अपलायंसेस पर भी छूट मिल रही है. जिससे लोग सारे प्रॉडक्ट्स को सस्ता समझ कर खरीद भी रहे हैं. लेकिन इस किफायती दामों के पीछे एक ट्रिक है, जो ई-कॉमर्स कंपनियां इस्तेमाल करती है. ट्रिक यह है कि सेल से पहले इन सारे प्रॉडक्ट्स को महंगा कर दिया जाता है. इसके बाद सेल में प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट और ऑफर दिखाकर ग्राहकों को आकर्षित किया जाता है. जिससे ग्राहक आकर्षित हो और खरीदारी करें.
मार्केटिंग स्ट्रैटेजी या वाकई बड़ा डिस्काउंट
इस सेल के सीजन में सबसे बड़ा खेल तो मार्केटिंग का होता है. कई रिसर्च और Price Tracking Websites के मुताबिक, कई ई-कॉमर्स कंपनियां और ब्रांड्स ठीक सेल से 1-2 महीने पहले प्रोडक्ट की कीमतों को बढ़ा देती है और फिर सेल शुरू होते ही प्रॉडक्ट्स की कीमतों को घटाकर बड़ा डिस्काउंट ग्राहकों को दिखाती है. जिससे ग्राहक आकर्षित होकर साइट पर जाता है प्रोडक्ट देखता है और उसे यकीन हो जाता है कि वह बहुत सस्ता प्रोडक्ट खरीद रहा है. जबकि असल में यह प्राइस पहले भी मिल सकता था. हालांकि, ई-कॉमर्स शोपीन साइट पर चलने वाले Flash Sale और Limited Stock Deals में प्रॉडक्ट्स की कीमत सच में कम होती है. लेकिन वहां टाइम कम और Competition इतना ज्यादा होता है कि प्रॉडक्ट्स सेकंड भर में आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं.
कुल मिलाकर कहा जाए तो, Festive Season Sale में स्मार्टफोन और गैजेट्स पर अच्छे-अच्छे ऑफर्स तो मिलते हैं. लेकिन हर प्रोडक्ट उतना सस्ता नहीं होता, जितना साइट के एड और बैनर्स में दिखाया जाता है. ऐसे में अगर आप बिना जांच-पड़ताल के शॉपिंग करेंगे तो शायद आप बड़ी बचत नहीं कर पाएंगे. लेकिन आप सेल के दौरान Price Tracking, Bank Offers और Exchange Bonus का सही इस्तेमाल करते हैं, तो यह सेल आपके लिए असली फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
खरीदारी करते समय इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप भी सेल में शॉपिंग करते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें. जैसे:
- आप सेल में जो भी प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं, उसकी लॉन्च प्राइस या पिछली कीमत जरूर चेक करें. इससे आपको पता चल जाएगा कि प्रोडक्ट पर वाकई में डिस्काउंट मिल रहा है या फिर सिर्फ दिखावा है.
- कई ई-कॉमर्स कंपनियां सेल के दौरान “Deal of the Day” चलाती है. ऐसे में इसे देख कर तुरंत शॉपिंग न करें. अलग-अलग साइट्स पर प्रोडक्ट की कीमत को पहले चेक कर Compare कर लें.
- सेल में बैंक कार्ड डिस्काउंट या ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाएं. क्योंकि, इससे वाकई में आपके पैसे बचेंगे.
- सेल के दौरान कई डुप्लिकेट या फेक प्रॉडक्ट्स भी मिलते हैं, तो हमेशा Trusted Sellers से ही खरीदारी करें. साथ ही खरीदने से पहले रिव्यू जरूर चेक करें.
यह भी पढ़ें: बॉक्स पर 256GB, अंदर निकला 128GB! IMEI नंबर तक अलग, Flipkart से iPhone 16 मंगवाना बंदे को पड़ा भारी
यह भी पढ़ें: आखिर ऑनलाइन सेल में सामान इतने कम दाम पर क्यों मिलते हैं? शॉपिंग से पहले जान लीजिए ये कारण
