iPhone 16 ₹40990 से, MacBook Air M4 ₹55911 में, क्रोमा सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी डिस्काउंट
Croma December Sale: क्रोमा दिसंबर सेल में iPhone 16 ₹40,990, MacBook Air M4 ₹55,911 और Samsung Z Fold 7 ₹99,999 से उपलब्ध। ऑफर 4 जनवरी तक.
Croma December Sale: टाटा समूह की इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन क्रोमा ने साल के अंत में ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर पेश किए हैं.‘क्रोमटास्टिक दिसंबर सेल’ 15 दिसंबर से शुरू होकर 4 जनवरी 2026 तक चलेगी. इस दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी से लेकर वॉशिंग मशीन और एसी तक पर भारी डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर दिए जा रहे हैं.
स्मार्टफोन पर सबसे बड़ी डील
इस सेल में iPhone 16 को मात्र ₹40,990 की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. वहीं iPhone 15 ₹36,490 से शुरू हो रहा है. बैंक ऑफर और एक्सचेंज वैल्यू जोड़ने पर कीमत और भी कम हो सकती है. सैमसंग के फ्लैगशिप मॉडल्स पर भी जोरदार छूट है- Galaxy Z Fold 7 ₹99,999 से और Samsung S25 Ultra ₹69,999 से उपलब्ध है.
लैपटॉप पर बंपर ऑफर
टेक्नोलॉजी प्रेमियों के लिए MacBook Air M4 अब ₹55,911 में मिल रहा है, जबकि इसकी असली कीमत ₹88,911 है. इसमें ₹10,000 का कैशबैक और ₹13,000 तक का एक्सचेंज ऑफर शामिल है. इसके अलावा, AI लैपटॉप ₹47,710 से शुरू हो रहे हैं.गेमिंग के शौकीनों के लिए 3050 GFX लैपटॉप ₹64,950 में और Lenovo i5 लैपटॉप ₹48,790 से मिल रहा है.
टीवी पर धमाकेदार छूट
बड़े स्क्रीन चाहने वालों के लिए Samsung 75-inch UHD SmartTV ₹62,990 में उपलब्ध है. वहीं क्रोमा के अपने ब्रांड के 55-inch UHD GoogleTV की कीमत ₹29,990 और 43-inch GoogleTV मात्र ₹18,490 से शुरू हो रही है.
वॉशिंग मशीन पर ऑफर
होम अप्लायंसेज में भी शानदार डील्सहैं.LG 7 kg फ्रंट-लोड वॉशिंग मशीन ₹29,350 में मिल रही है. वहीं Samsung 7 kg टॉप-लोड मॉडल ₹16,417 से और Croma 7.5 kg टॉप-लोड मशीन ₹14,990 से शुरू हो रही है.
36 हजार वाला Realme 15 Pro 17,649 रुपये में, Flipkart पर बंपर एक्सचेंज ऑफर
