OnePlus 15R vs OnePlus 13R: अपर मिड-रेंज सेगमेंट में किस फोन ने मारी बाजी, खरीदने से पहले जानें फुल कंपैरिजन

OnePlus 15R vs OnePlus 13R: इस साल भारत में कई प्रीमियम और मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब OnePlus ने अपना नया फोन 15R लॉन्च कर दिया है. यह लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन पहले आए OnePlus 13R के मुकाबले कई बड़े अपग्रेड के साथ आता है. आइए जानते हैं कौन सा फोन ज्यादा दमदार साबित हुआ है.

By Ankit Anand | December 18, 2025 11:34 AM

OnePlus 15R vs OnePlus 13R: OnePlus 15R कल यानी 17 दिसंबर को भारत में लॉन्च हो चुका है. लॉन्च होते ही OnePlus 15R और OnePlus 13R, भारत में OnePlus के अपर मिड-रेंज सेगमेंट के दो दमदार स्मार्टफोन बन चुके हैं. दोनों ही फोन्स का डिजाइन काफी हद तक मिलता-जुलता है और इनमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है, लेकिन जरूरी फीचर्स के मामले में दोनों एक-दूसरे से काफी अलग हैं. आइए दोनों फोन्स की एक बार तुलना करके जानते हैं आखिर किस फोन में हमें बेहतर हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर, बढ़िया परफॉरमेंस, बेहतर कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी मिलती है.

OnePlus 15R vs OnePlus 13R: डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें तो OnePlus 15R में 6.83 इंच का बड़ा LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें FHD+ रेजोल्यूशन और 165Hz का हाई रिफ्रेश रेट मिलता है. वहीं OnePlus 13R में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.

OnePlus 15R vs OnePlus 13R: परफॉरमेंस

परफॉर्मेंस के मामले में, OnePlus 15R में नया Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ LPDDR5X रैम और UFS 4.1 स्टोरेज मिलती है. वहीं दूसरी तरफ, OnePlus 13R में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, और इसमें भी LPDDR5X रैम है लेकिन स्टोरेज UFS 4.0 दी गई है.

OnePlus 15R vs OnePlus 13R: गेमिंग

OnePlus 15R में सपोर्टेड गेम्स में 165Hz तक हाई रिफ्रेश रेट पर गेमिंग का सपोर्ट मिलता है. वहीं, OnePlus 13R में हाई फ्रेम रेट गेमिंग 120Hz तक ही सीमित है.

OnePlus 15R vs OnePlus 13R: कैमरा

अगर कैमरे की बात करें तो OnePlus 15R में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है. वहीं, फ्रंट में इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

दूसरी तरफ, OnePlus 13R में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है. इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

OnePlus 15R vs OnePlus 13R: बैटरी

बैटरी और चार्जिंग के मामले में, OnePlus 15R में 7,400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं OnePlus 13R में 6,000mAh की बैटरी मिलती है और इसमें भी 80W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है.

OnePlus 15R vs OnePlus 13R: सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर की बात करें तो OnePlus 15R में Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 मिलता है. वहीं दूसरी तरफ, OnePlus 13R में Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 दिया गया है.

OnePlus 15R vs OnePlus 13R: कीमत

OnePlus 15R की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 47,999 रुपये रखी गई है, जबकि 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 52,999 रुपये में मिलता है. वहीं, OnePlus 13R का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 42,999 रुपये की कीमत में आता है और इसका 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: OnePlus 15R Review: जानिए क्यों कहा जा रहा इसे फ्लैगशिप किलर