4 शेरों के बीच फंसा अकेला मगरमच्छ, मौत सिर पर थी फिर भी नहीं माना हार, देखिए Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर मगरमच्छ और शेरों के झुंड के बीच लड़ाई का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें 4 शेरों से घिरने के बाद भी छोटा मगरमच्छ हार नहीं मानता और आखरी सांस तक अपनी जिंदगी बचाने के लिए शेरों से भीड़ जाता है. देखिए वीडियो.

By Shivani Shah | August 27, 2025 2:54 PM

Viral Video: किस्मत कब पलटी मार जाए ये कोई नहीं जानता. इसका जीता जागता सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो दे रहा है. जिसमें पानी से निकलकर एक मगरमच्छ बाहर आराम करने आया था. लेकिन बेचारे को खबर ही नहीं थी कि वो एक नहीं बल्कि चार-चार भूखे शेरों का शिकार होने वाला है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें बेचारे छोटे से मगरमच्छ को अपनी जिंदगी को बचाने के लिए 4 शेरों से लड़ना पड़ा. हालांकि, ये तो उसे भी कहीं न कहीं पता था कि वह अकेला कितनी देर ही टिकेगा. फिर भी उसने हार नहीं मानी और शेर को ही काटने की कोशिश करने लगा.

क्या है वीडियो में?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक छोटे से मगरमच्छ पर चार शेर टूट पड़ते हैं. लेकिन मगरमच्छ भी अपनी जिंदगी बचाने के लिए पूरी कोशिश करता है और शेरों से डटकर मुकाबला करता है. हालांकि, अकेला मगरमच्छ भूखे शेरों के सामने ज्यादा देर नहीं टिक सका और 22 सेकेंड में ही उसने अपनी किस्मत के फैसले को अपना लिया. वहीं, चारों भूखे शेर उसे शिकंजे में कस कर अपनी पार्टी शुरू कर देते हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @latestkruger अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसमें कैप्शन दिया गया है कि, ‘चार शेरों ने छोटे मगरमच्छ पर अटैक किया और उसे अलग करने की कोशिश की.’ पोस्ट होते ही इस वीडियो को अब तक 3 लाख 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही 15,731 लाइक्स मिल चुके हैं.

यूजर्स कर रहे जनकर कमेंट्स

इस वीडियो में शेर और मगरमच्छ की लड़ाई देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए इसे प्रकृति का नियम बताया. कहा कि यह प्रकृति में संतुलन बनाए रखने की एक प्रक्रिया है. जमीन में मगरमच्छ शेरों का शिकार बन गया. लेकिन अगर यही शेर पानी में होते तो वे शिकार बन जाते. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, बात जो भी हो कम से कम मगरमच्छ ने अपनी जिंदगी बचाने की कोशिश तो की.

यह भी देखें: Viral Video: बंदर क्या जाने पैसों की कीमत, हाथ लग गयी 500 रुपये की गड्डी, फिर जो हुआ उसे देख नहीं होगा यकीन

यह भी देखें: Viral Video: कुत्ते के चंगुल में फंस गया तेंदुआ, जबड़े में दबाकर ऐसा घसीटा कि आप भी देख दंग रह जाएंगे

यह भी देखें: Viral Video: रेलवे ट्रैक पर टहल रहा था हाथी, तभी सामने से आ गयी ट्रेन, लोको पायलट ने फिर…