WhatsApp पर आपको किसी ने Block किया है या नहीं, कैसे पता करें? ये 5 संकेत खोल देंगे सारे राज

WhatsApp: आज के समय में लगभग हम सभी रोजमर्रा की बातचीत के लिए WhatsApp का यूज करते हैं, लेकिन आपने नोटिस किया होगा कि कोई अचानक रिप्लाई करना बंद कर देता है या उसकी प्रोफाइल ही गायब लगने लगती है. ऐसे में दिमाग में यही सवाल आता है कि क्या उसने हमें ब्लॉक कर दिया है? यह पता करने के लिए कुछ संकेत और आसान तरीके हैं जिनसे आप अंदाजा लगा सकते हैं.

By Ankit Anand | November 17, 2025 6:10 PM

WhatsApp: आज के टाइम में जब भी हमें फोटो, डॉक्यूमेंट्स, लोकेशन शेयर करना हो या रोजमर्रा की बातचीत करनी हो, तो हम फौरन WhatsApp यूज करते हैं. यह ऐप इतना यूजर फ्रेंडली है कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसे इस्तेमाल करते हैं. यह ऐप अब हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन कई बार आपने नोटिस किया होगा कि कोई अचानक रिप्लाई करना बंद कर देता है या उसकी प्रोफाइल ही गायब लगने लगती है.

ऐसे में दिमाग में यही सवाल आता है कि क्या उसने हमें ब्लॉक कर दिया है? क्योंकि WhatsApp इस बारे में कोई सीधा नोटिफिकेशन नहीं देता, इसलिए पक्का पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. हालांकि, कुछ छोटे-छोटे संकेत और आसान तरीके हैं जिनसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं. आइए जानते हैं कैसे.

लास्ट सीन’ या ‘ऑनलाइन’ स्टेटस का दिखाई देना बंद हो जाना

अगर किसी ने आपको ब्लॉक किया है, तो आप उसका ‘लास्ट सीन’ या ‘ऑनलाइन’ स्टेटस नहीं देख पाएंगे. चाहे आप कितनी भी बार चेक कर लें, अगर ये लगातार गायब दिखता है, तो ये ब्लॉक होने का एक इशारा हो सकता है. लेकिन ध्यान रखें कोई भी अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में ‘लास्ट सीन’ छिपा सकता है, इसलिए इसे सिर्फ शुरुआती संकेत ही माना जाता है.

प्रोफाइल फोटो गायब होना या बदलकर भी न दिखना

अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है, तो उसकी प्रोफाइल फोटो की जगह सिर्फ एक ग्रे आइकॉन दिखाई देगा. वो अपनी DP चाहे जितनी बार बदल ले, आपको कुछ भी अपडेट नहीं दिखेगा. अगर अचानक उसकी प्रोफाइल फोटो गायब हो जाए, तो ये भी एक बड़ा संकेत हो सकता है कि आपको ब्लॉक किया गया है.

WhatsApp Call का न लगना

अगर आपकी WhatsApp कॉल बार-बार नहीं लग रही और स्क्रीन पर सिर्फ ‘Calling’ दिखने के बाद अपने-आप कट जा रही है, तो ये इस बात का इशारा हो सकता है कि सामने वाले ने आपको ब्लॉक कर दिया है. खासतौर पर तब, जब वो ऑनलाइन दिखता रहे लेकिन कॉल फिर भी कनेक्ट न हो. हालांकि ध्यान रहे, खराब इंटरनेट कनेक्शन की वजह से भी ऐसा अक्सर हो जाता है.

भेजे हुए मैसेज में सिर्फ एक टिक दिखना 

अगर आपके मैसेज पर सिर्फ एक ही टिक दिख रहा है, तो ये सबसे साफ संकेतों में से एक है. आम तौर पर WhatsApp में एक टिक का मतलब होता है मैसेज भेज दिया गया है, दो ग्रे टिक का मतलब मैसेज सामने वाले के फोन तक पहुंच गया, और दो ब्लू टिक का मतलब उसने मैसेज पढ़ लिया. लेकिन अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है, तो दूसरा टिक कभी नहीं दिखेगा क्योंकि आपका मैसेज उनके फोन तक पहुंचता ही नहीं.

Status Updates नहीं दिखना

अगर किसी ने आपको WhatsApp पर ब्लॉक किया है, तो उसका स्टेटस आपको बिल्कुल भी नहीं दिखाई देगा. लेकिन ध्यान रखें, ये सिर्फ ब्लॉक की वजह से ही नहीं होता. कई लोग अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स बदल देते हैं, जिससे उनका स्टेटस सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही दिखता है. इसलिए दोनों ही कारण हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अब नहीं करना पड़ेगा हर नंबर सेव, इस ट्रिक से WhatsApp पर भेजें किसी को भी सीधे मैसेज