ChatGPT 4.1 हुआ लॉन्च : अब देगा स्मार्ट जवाब, समझेगा लंबा कंटेंट और करेगा मल्टीटास्किंग

OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT 4.1. अब मिलेगा बेहतर लॉजिक, लंबा कंटेंट समझने की ताकत और सटीक जवाब. जानिए नए फीचर्स और अपडेट्स.

By Rajeev Kumar | April 16, 2025 12:53 PM

OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT 4.1, यूजर्स को मिले नए फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस

OpenAI ने अपनी AI टेक्नोलॉजी को और भी बेहतर बनाते हुए ChatGPT 4.1 वर्जन को लॉन्च कर दिया है. इस लेटेस्ट अपडेट के बाद ChatGPT पहले से कहीं ज्यादा समझदार, तेज और सटीक हो गया है. इसके तीन वर्जन – GPT-4.1, GPT-4.1 Mini और GPT-4.1 Nano को पेश किया गया है.

अब यह केवल सवालों के जवाब नहीं देगा, बल्कि लॉजिक, कोडिंग और लंबे डॉक्यूमेंट्स को समझने में भी दक्ष हो गया है.

यह भी पढ़ें: टॉयलेट पेपर पर लिखा इस्तीफा! महिला ने कहा – “कंपनी ने भी ऐसा ही समझा मुझे”

ChatGPT 4.1 के टॉप फीचर्स

पहले से ज्यादा समझदार और स्मार्ट

नया वर्जन अब अधूरे या थोड़े उलझे सवालों को भी समझकर उसका सही और सटीक जवाब दे सकता है. पहले जहां सिस्टम अक्सर क्लैरिफिकेशन मांगता था, अब वह यूज़र की बात को बेहतर तरीके से पकड़ता है.

लंबा कंटेंट समझना अब आसान

अब आप ChatGPT से बड़ी रिपोर्ट, स्क्रिप्ट या यहां तक कि पूरी किताब भी समझा सकते हैं. GPT-4.1 में कंटेंट प्रोसेसिंग की क्षमता को काफी बढ़ाया गया है.

गलतियों में भारी कमी

नए अपडेट में हॉलुसीनेशन यानी झूठी जानकारी देने की समस्या को कम किया गया है. अब यह ज़्यादा भरोसेमंद और फैक्ट-बेस्ड जानकारी देता है.

लॉजिक और मल्टीटास्किंग में सुधार

GPT-4.1 अब एक साथ कई टास्क हैंडल कर सकता है. इसमें मैथ्स, लॉजिकल पजल्स और कोडिंग की समस्याओं को हल करने की क्षमता में सुधार हुआ है. यानी अब यह सिर्फ चैटबॉट नहीं, बल्कि एक AI असिस्टेंट की तरह काम करेगा.

यह भी पढ़ें: ₹6,499 में लॉन्च हुआ Redmi A5, 120Hz डिस्प्ले और 32MP कैमरा के साथ!