CES 2026 Highlights: कीबोर्ड में कंप्यूटर से लेकर क्रीज-फ्री फोल्डेबल तक, जानिए शो के 6 सबसे कूल गैजेट्स

CES 2026 Highlights: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो खत्म हो चुका है. इस शो में कई सारे इनोवेटिव और कूल गैजेट्स पेश किये गए. जानिए 6 ऐसे कूल गैजेट्स के बारे में.

By Shivani Shah | January 11, 2026 1:32 PM

CES 2026 Highlights: लास वेगास में चल रहा Consumer Electronics Show (CES) 2026 खत्म हो गया है. इस शो में कई दिग्गज टेक कंपनियों ने कई रोमांचक गैजेट्स पेश किये. सुपर-कूल कीबोर्ड से लेकर बिना क्रीज वाले फोल्डेबल डिस्प्ले तक इस साल कई सारे इनोवेटिव और शानदार टेक्नोलॉजी देखने को मिली. इस शो में ऐसे-ऐसे गैजेट्स पेश किए गए, जिसने सबको चौंका दिया.

HP EliteBoard G1a

HP Elite Board G1a इस साल के सबसे अनोखे प्रोडक्ट्स में से एक रहा. यह देखने में एक नॉर्मल कीबोर्ड जैसा लगता है, लेकिन इसके अंदर पूरा कंप्यूटर फिट है. इसमें AMD Ryzen AI 300 सीरीज का प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही फैन, माइक्रोफोन और स्पीकर्स भी मौजूद हैं. यह कीबोर्ड 64GB तक RAM और 2TB तक SSD स्टोरेज को सपोर्ट करता है और 4K डिस्प्ले तक आउटपुट देने में सक्षम है. कम जगह में पावरफुल सेटअप चाहने वालों के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.

Samsung Crease-Free Display

Samsung Display ने CES 2026 में अपनी क्रीज-फ्री फोल्डेबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी दिखाकर सबका ध्यान खींच लिया. अब तक फोल्डेबल फोन की सबसे बड़ी कमी स्क्रीन पर पड़ने वाली क्रीज रही है, जो यूजर एक्सपीरियंस को प्रभावित करती है. Samsung की यह नई टेक्नोलॉजी इस समस्या को लगभग खत्म करती नजर आ रही है. यह भविष्य के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकती है और संभव है कि आने वाले समय में iPhone Fold या नई Galaxy Z सीरीज में इसका इस्तेमाल देखने को मिले.

LG CLOiD Robot

LG CLOiD Robot भी CES 2026 का एक खास आकर्षण रहा. यह एक छोटा लेकिन बेहद स्मार्ट रोबोट है, जिसे घरेलू कामों को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. यह खाना बनाने, कपड़े धोने जैसे कामों में मदद कर सकता है. रोबोट में दो हाथ दिए गए हैं, जिससे इसका लुक काफी ह्यूमनॉइड जैसा लगता है. साथ ही इसमें एडवांस AI फीचर्स भी शामिल हैं. हालांकि, अभी इसकी कीमत और ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

LG Wallpaper TV

LG का Wallpaper TV उन लोगों के लिए पेश किया गया है, जो घर में टेक्नोलॉजी को दिखाना नहीं, बल्कि घर को टेक्नोलॉजी की मदद से क्रिएटिव तरीके से सजाना चाहते हैं. यह टीवी सिर्फ 9.9mm पतला है और 100-इंच के बड़े साइज में आता है. दीवार पर लगने के बाद यह लगभग वॉलपेपर जैसा महसूस होता है, लेकिन डिस्प्ले क्वालिटी प्रीमियम OLED लेवल की है. यह टीवी उन यूज़र्स के लिए परफेक्ट है, जो मिनिमल डिजाइन के साथ हाई-एंड विज़ुअल एक्सपीरियंस चाहते हैं.

Intel Core Ultra Series 3

Intel Core Ultra Series 3 प्रोसेसर CES 2026 के सबसे अहम टेक अनाउंसमेंट्स में से एक रहे. ये प्रोसेसर Intel की 18A प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हैं, जिसे कंपनी अमेरिका में बनी अब तक की सबसे एडवांस सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी बता रही है. इन चिप्स को रोबोटिक्स, स्मार्ट सिटी, ऑटोमेशन और हेल्थकेयर जैसे कई सेक्टर्स के लिए डिजाइन किया गया है. इन प्रोसेसर से लैस लैपटॉप्स की प्री-बुकिंग 6 जनवरी 2026 से शुरू होगी, जबकि बिक्री 27 जनवरी 2026 से होगी.

Clicks Communicator

Clicks Communicator उन यूजर्स के लिए लाया गया है, जिन्हें आज भी फिजिकल कीबोर्ड वाले फोन पसंद हैं. यह एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है, जो Android 16 पर चलता है और इसमें BlackBerry-स्टाइल फिजिकल कीबोर्ड दिया गया है. फोन में 4-इंच OLED डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है. इसकी शुरुआती कीमत 399 डॉलर रखी गई है, जो फरवरी के बाद बढ़कर 499 डॉलर हो जाएगी. फिजिकल कीबोर्ड पसंद करने वालों के लिए यह फोन एक खास ऑप्शन बन सकता है.

यह भी पढ़ें: Asus ने CES 2026 में पेश किया ROG का नया Zephyrus Duo डुअल-स्क्रीन लैपटॉप

यह भी पढ़ें: CES 2026: इस साल के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में इन 5 गैजेट्स ने खींचा सबका ध्यान, क्या आपकी नजर पड़ी?