CatGPT लाया डिजिटल डिटॉक्स वाला लैंडलाइन फोन, फीचर्स लाजवाब, 3 दिन में 1 करोड़ की सेल

CatGPT Landline Style Phone: कैट गोट्जे का ब्लूटूथ लैंडलाइन फोन स्क्रीन टाइम घटाने का नया ट्रेंड, लॉन्च के 3 दिन में 1 करोड़ की बिक्री

By Rajeev Kumar | December 2, 2025 7:15 PM

CatGPT Landline Style Phone Digital Detox: डिजिटल स्क्रीन से थक चुके लोगों के लिए एक अनोखा समाधान आया है. सोशल मीडिया पर CatGPT नाम से मशहूर टेक फाउंडर कैट गोट्जे (Cat Goetze) ने पुरानी यादों को नया रूप देकर ऐसा फोन (Physical Phones) बनाया, जिसने लॉन्च होते ही धूम मचा दी.

पुरानी यादों का नया ट्विस्ट (CatGPT Landline Style Phone)

कैट गोट्जे को हमेशा लगता था कि लैंडलाइन फोन का दौर कितना मजेदार था- कॉर्ड घुमाते हुए दोस्तों से बातें करना. इसी नॉस्टैल्जिया को उन्होंने टेक्नोलॉजी से जोड़कर एक पुराना फोन ब्लूटूथ से मॉडर्न बना दिया.

CatGPT Landline Style Phone: स्क्रीन टाइम से छुटकारा

गोट्जे का कहना है कि लोग अब लगातार स्क्रीन पर टिके रहने से परेशान हो चुके हैं. ध्यान भटकता है, चिंता बढ़ती है और अकेलापन हावी हो रहा है. यही वजह है कि लोग अब ऐसे विकल्प तलाश रहे हैं जो उन्हें डिजिटल डिटॉक्स का एहसास दिला सके.

धमाकेदार लॉन्च (CatGPT Landline Style Phone)

जुलाई 2025 में जब यह Physical Phone ऑनलाइन पेश किया गया तो उम्मीद थी कि मुश्किल से 15–20 ऑर्डर आएंगे. लेकिन कुछ ही घंटों में सैकड़ों ऑर्डर आने लगे और तीन दिन में बिक्री का आंकड़ा 1 करोड़ रुपये पार कर गया.

CatGPT Landline Style Phone: फीचर्स और कीमत

यह फोन iPhone और Android दोनों से ब्लूटूथ के जरिये जुड़ताहै. WhatsApp, FaceTime और Instagram कॉल्स सीधे हैंडसेट पर बजते हैं. यूजर चाहे तो नंबर डायल कर सकते हैं या स्टार (*) दबाकर वॉइस असिस्टेंट चालू कर सकते हैं. कीमत 8,000 से 9,800 रुपये के बीच रखी गई है और दिसंबर से डिलीवरी शुरू होगी.

————————-

फेसबुक-इंस्टा-स्नैपचैट से हटेंगे लाखों अंडर-16 अकाउंट, ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन

Sanchar Saathi: आपका फोन असली है या नकली? संचार साथी पर IMEI नंबर डालते ही चल जाएगा पता, जानें तरीका