गजब! ₹449 में मिल रहा 50MP सेल्फी कैमरा वाला Vivo V60 5G, ऐसे उठाएं पहली सेल पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा
हाल ही में चाइनीज टेक कंपनी Vivo ने अपने V सीरीज में Vivo V60 5G प्रीमियम मॉडल लॉन्च किया था. जिसकी सेल आज से ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है. वहीं, आज पहली सेल पर कंपनी अपने नए मॉडल पर धांसू डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दे रही है. जिससे आप इस नए मॉडल को सस्ते में खरीद सकते हैं.
अगर आप सस्ते में प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, जिसमें धांसू कैमरा, बड़ी बैटरी और परफेक्ट स्लिम लुक हो तो फिर आपका इंतजार खत्म हुआ. क्योंकि, आज से चाइनीज टेक कंपनी Vivo के नए प्रीमियम मॉडल Vivo V60 5G की सेल शुरू हो गई है. खास बात तो ये है कि आज पहली सेल पर कंपनी Vivo V60 5G पर धांसू ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही है. जिससे आप इस नए मॉडल को सिर्फ 449 रुपये में खरीद सकते हैं. जी हां, आप शायद इस बात पर यकीन न करें, लेकिन ये सच है. डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ आप Vivo V60 5G को सस्ते में खरीद सकते हैं. तो फिर चलिए जानते हैं इसके बारे में.
कितने का मिल रहा डिस्काउंट | Discount on Vivo V60 5G
Vivo V60 5G कंपनी के ऑफिशियल साइट के अलावा सेल के लिए ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट पर मौजूद है. Vivo V60 5G को कंपनी ने 4 वेरिएंट में लॉन्च किया है. जिसमें 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 16GB+512GB शामिल है. जिसकी कीमत 36,999 रुपये, 38,999 रुपये, 40,999 रुपये और 45,999 रुपये है. हालांकि, आज पहली सेल पर कंपनी डिस्काउंट दे रही है. किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे आप इस मॉडल को सस्ते में खरीद सकते हैं.
मिल रहा एक्सचेंज ऑफर | Exchange Offer on Vivo V60 5G
सबसे खास बात यह है कि फ्लिपकार्ट Vivo V60 5G पर 34,550 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. जिससे आप अपने पुराने मॉडल को एक्सचेंज कर इस नए मॉडल को सिर्फ सस्ते में खरीद सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपके पुराने मॉडल की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए. यानी कि आपके फोन के कंडीशन और मॉडल के हिसाब से आपको फ़्लिपकारत एक्सचेंज वैल्यू देगा. मान लीजिए कि आपके पास Motorola 50 Neo है और उसकी कंडीशन अच्छी है, तो फ्लिपकार्ट आपको 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर देगा. जिससे आप Vivo V60 5G के बेस वेरिएंट को सिर्फ 19 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, अगर आपके पास Vivo V40 Pro 5G है तो आपको फिर 23700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. जिससे आप सिर्फ 11 हजार में इसे खरीद सकते हैं.
Vivo V60 5G में क्या है खास? | Vivo V60 5G Features
Vivo ने अपने नए मॉडल V60 5G को प्रीमियम और अट्रैक्टिव कलर ऑस्पिशियस गोल्ड, मिस्ट ग्रे और मूनलाइट ब्लू में लॉन्च किया है. इस नए मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट, 5000nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.77 इंच का Slim Quad Curved डिस्प्ले यूजर्स को मिलेगा. वहीं, धूल-पानी से प्रोटेक्शन के लिए मॉडल IP68 और IP69 रेटिंग से लैस होगा. कैमरे कि बात करें तो, मॉडल के बैक पैनल में 50MP+50MP+8MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए भी फ्रंट में कंपनी ने 50MP का कैमरा दिया है. बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 का प्रोसेसर दिया गया है, जो Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करेगा. इसके अलावा 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
Poco M7 Vs Vivo T4x 5G: कीमत एक, फीचर्स अलग, बजट में कौन है बेस्ट?
Moto को पटखनी देने आया Vivo का फोन, बजट में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
