Dhanteras इस बार मनाएं ऑनलाइन, ये 5 ऐप्स बेचते हैं 24K Gold

Buy 24K Gold Online on Dhanteras: अगर आप भी इस धनतेरस डिजिटल गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं, तो फिर हम आपको 5 ऐसे ऐप्स बताने वाले हैं, जहां से आप डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं.

By Shivani Shah | October 17, 2025 2:33 PM

Buy 24K Gold Online on Dhanteras: धनतेरस यानी दिवाली की शुरुआत. कल 18 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार है. धनतेरस के खास अवसर पर सोना-चांदी खरीदने का रिवाज है. इस दिन बाजार और ज्वेलरी दुकानों में काफी भीड़ भी देखने को मिलती है. ऐसे में अगर आप इस भीड़ से बचना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए डिजिटल गोल्ड एक अच्छा ऑप्शन है. जिससे आप बिना घर से निकले आराम से ऑनलाइन सोना खरीद भी सकते हैं और उसे सुरक्षित भी रख सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है डिजिटल गोल्ड और कहां से कर सकते हैं खरीदारी.

डिजिटल गोल्ड क्या है?

डिजिटल गोल्ड यानी सोना खरीदने का डिजिटल तरीका. अगर आप सोच रहे हैं कि डिजिटल गोल्ड खरीदने का मतलब है कि आप बाकी सामानों की तरह गोल्ड भी ऑनलाइन खरीद लें, तो आप गलत हैं. यहां डिजिटल गोल्ड खरीदने का मतलब ऑनलाइन सोना खरीदने से नहीं है, बल्कि ऑनलाइन गोल्ड पर इन्वेस्ट करना है. आसान शब्दों में कहें तो डिजिटल गोल्ड एक तरह का ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट ऑप्शन, जिसमें आप सोने को फिजिकल रूप में अपने पास रखने के बजाय उसे डिजिटल फॉर्म (ऑनलाइन अकाउंट) में खरीद कर, उसे स्टोर कर सकते हैं. साथ ही उसे ऑनलाइन फॉर्म में बेच भी सकते हैं.

ऐसे में जब आप इसे खरीदते हैं, तो 24-कैरेट सोने के बराबर की मात्रा Augmont, MMTC-PAMP, SafeGold जैसे भरोसेमंद पार्टनर्स आपके नाम पर किसी सुरक्षित वॉल्ट में स्टोर कर देते हैं. जिसकी डिजिटल रसीद आपको भेज दी जाती है. जिससे आप लेनदेन को ट्रैक कर सकते हैं.

किन-किन ऐप्स से खरीद सकते हैं डिजिटल गोल्ड?

अगर आप इस साल धनतेरस पर डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप इन ऐप्स के जरिए कर सकते हैं-

Groww: Augmont के साथ अपनी पार्टनरशिप के जरिए Groww अपने यूजर्स को डिजिटल गोल्ड खरीदने और बेचने की अनुमति देता है. अगर आप चाहें तो ग्रो से भी डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं. ऐसे में Groww ऐप को ओपन कर एक्सप्लोर पर क्लिक करें. इसके बाद गोल्ड ऑप्शन पर क्लिक करें. बाय ऑर्डर विंडो में, सोने में निवेश करने के लिए आवश्यक मात्रा या ग्राम की मात्रा दर्ज कर कंफर्म कर दें.

Amazon Pay: Amazon Pay का सेफगोल्ड के साथ कॉलेबरेशन है. जिससे Amazon Pay के जरिए भी आप डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. ऐसे में अमेजन ऐप को ओपन करें और फिर अमेजन पे के आइकन पर क्लिक कर दें. उस समय की खरीदारी कीमत देखने के लिए ‘डिजिटल गोल्ड’ आइकन पर क्लिक करें. इसके बाद जितने ग्राम का गोल्ड खरीदना चाहते हैं, उतने ग्राम का सोना या रुपए में उसका मूल्य कन्फर्म कर दें.

PhonePe: PhonePe डिजिटल गोल्ड की खरीदारी के लिए Caratlane, MMTC-PAMP, SafeGold और Jar के साथ पार्टनरशिप में है. ऐसे में आप फोन पे के जरिए भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. इसके लिए PhonePe को आप जब ओपन करेंगे तो आपको होम पेज पर ही डिजिटल गोल्ड का ऑप्शन मिल जाएगा. उस पर क्लिक करने से एक नया पेज खुलेगा. नेए पेज में आपको 24K Gold Buy Now का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करते ही आपको खरीदने का ऑप्शन आ जाएगा.

Google Pay: Google Pay डिजिटल सोने की खरीदारी की सुविधा के लिए MMTC-PAMP के साथ पार्टनरशिप में है. इसके लिए Google Pay ओपन करें. इसके बाद सर्च बार में Gold Locker लिख कर सर्च करें और फिर खरीदने के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

Airtel Payments Bank: Airtel Payments Bank भी SafeGold के साथ पार्टनरशिप में है. जिससे आप इसके जरिए भी डिजिटल सोना खरीद सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपपे पास एक एक्टिव एयरटेल पेमेंट्स बैंक सेविंग अकाउंट खाता होना चाहिए.

डिजिटल गोल्ड खरीदने के क्या फायदे हैं?

डिजिटल गोल्ड खरीदने के फायदे:

सोने को रखने का झंझट नहीं होता
कम पैसे में इन्वेस्टमेंट (1 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं)
लिक्विडिटी (कभी भी कैश में बदल सकते हैं)
डिजिटल सोना 24K और 99.9% शुद्ध होता है.

डिजिटल गोल्ड के क्या नुकसान है?

डिजिटल गोल्ड के नुकसान:

डिजिटल गोल्ड को सिक्कों या बारों में बदलने में ढलाई, डिलीवरी और न्यूनतम वजन आवश्यकताओं के लिए एक्स्ट्रा चार्ज शामिल होता है.

गोल्ड पर जीएसटी और चार्जेस लगते हैं.

यह RBI द्वारा रेगुलेटेड नहीं है (हालांकि कंपनियां सेफ्टी और बैकअप देती हैं)

लंबे समय के लिए गोल्ड ETF या सोवरेन गोल्ड बॉन्ड ज़्यादा बेहतर माने जाते हैं.

क्या डिजिटल गोल्ड में निवेश करना सुरक्षित है?

हां, डिजिटल गोल्ड में निवेश करना सुरक्षित है. लेकिन अगर आप सही प्लेटफॉर्म से कर रहे हैं तो. यानी कि सही और भरोसेमंद साइट से ही आप इसे खरीद सकते हैं.

डिसक्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ऐसे में डिजिटल गोल्ड में निवेश करने से पहले अच्छे से जानकारी ले लें और हमेशा भरोसेमंद साइट से ही खरीदारी करें.

धनतेरस पर ऑनलाइन गोल्ड-सिल्वर खरीदने से पहले गांठ बांध लें ये 5 जरूरी बातें, वरना मिनटों में हो जाएंगे ठगी के शिकार

सिर्फ मिठाई ही नहीं इस दिवाली अपनों को दें ये खास गैजेट्स का तोहफा, त्योहार की खुशियां हो जाएंगी दोगुनी