BSNL लाया देशभक्ति वाला प्लान, ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में पाएं 336 दिनों की वैलिडिटी और कैशबैक भी

BSNL ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सम्मान में 1,499 रुपये का एक खास प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की खास बात यह है कि रिचार्ज की राशि का एक हिस्सा रक्षा विभाग को डोनेट किया जाएगा, जबकि उतनी ही राशि का कैशबैक यूजर को मिलेगा. इस प्लान यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

By Ankit Anand | June 8, 2025 10:52 AM

देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सशस्त्र बलों की वीरता को सम्मान देने और समर्थन करने के लिए एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है. इस पहल के तहत, हर रिचार्ज से प्राप्त राशि का एक हिस्सा रक्षा विभाग को दान किया जाएगा. इसके अलावा, यूजर्स को इस प्लान के तहत कैशबैक का लाभ भी मिलेगा. ऐसा करके BSNL 5% का योगदान करने वाला है. इतना ही नहीं इस प्लान की खासियत यह है भी कि यूजर्स को पूरे 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जो हर महीने रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति दिलाता है. आइए विस्तार से समझते है इस प्लान की पूरी जानकारी. 

BSNL का ₹1,499 वाला प्लान 

सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने सीमित समय के लिए एक खास ऑफर पेश किया है. अगर आप 1,499 रुपये वाले रिचार्ज करते हैं, तो कंपनी उस रकम का 2.5% रक्षा विभाग को दान करेगी. इसके अलावा, ग्राहकों को उनके रिचार्ज का 2.5% कैशबैक के रूप में वापस मिलेगा. यह ऑफर 30 जून तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा.

यह भी पढ़ें: Jio के 84 दिनों वाले ये तीन प्लान्स दे रहे छप्पर फाड़ बेनिफिट्स, कीमत ₹1000 से भी कम

BSNL का ₹1,499 वाला प्लान के फायदे

BSNL का ₹1,499 रिचार्ज प्लान 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को भारत भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है, साथ ही फ्री नेशनल रोमिंग और डेली 100 SMS भी शामिल हैं. लगभग 11 महीने चलने वाले इस प्लान में कुल 24GB डाटा दिया जा रहा है. तय डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद भी यूजर्स 40 kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह प्लान उन यूजर्स के लिए एक बेहतर विकल्प बनकर उभर रहा है, जो लंबी अवधि के लिए एक संपूर्ण पैक की तलाश में हैं.

यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel: ₹500 के अंदर कौन सी कंपनी दे रही ज्यादा बेनिफिट्स, तुलना देखने के बाद ही चुनें बेस्ट प्लान

यह भी पढ़ें: BSNL के इन 3 प्लान्स ने मचाया हड़कंप, ₹300 से भी कम में मिल रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का मजा