BSNL के इस प्लान ने Jio-Airtel की कर दी हवा टाइट! कम पैसे में यूजर्स को दे रहा डेली 3GB डेटा

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए सस्ते में 84 दिनों वाला प्लान लॉन्च कर दिया है. जिसमें यूजर्स को 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और डेटा का फायदा मिलेगा.

By Shivani Shah | June 7, 2025 6:35 AM
an image

अगर आप BSNL यूजर हैं और लंबे दिनों के लिए रिचार्ज प्लान लेना चाह रहे हैं तो फिर आपके लिए सरकरी टेलिकॉम कंपनी BSNL एक सस्ता प्लान लेकर आ गई है. इस प्लान में कई बेनेफिट्स यूजर्स को सस्ते में दिए जा रहे हैं. जिससे यूजर्स 3 महीने तक के लिए रिचार्ज की टेंशन से मुक्त रहेंगे. BSNL का ये प्लान अन्य टेलिकॉम कंपनी Jio-Airtel से सस्ता भी है.

यह भी पढ़ें: ₹8 से भी कम खर्च पर ये कंपनी दे रही डेली 2GB डेटा, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग भी

BSNL का 599 रुपये वाला प्लान

BSNL अपने यूजर्स को 599 रुपये में एक प्लान ऑफर कर रही है. जिसमें यूजर्स को कंपनी 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है. इन 84 दिनों के लिए यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ में डेली के 100 फ्री SMS का फायदा भी यूजर्स को दिया जाएगा. वहीं, डेटा कि बात करें तो यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा का फायदा भी मिलेगा.

किसके लिए है बेस्ट

BSNL का 599 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें अनलिमिटेड डेटा के साथ लंबी वैलिडिटी चाहिए. अन्य टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले BSNL का ये प्लान ज्यादा सस्ता और बेनेफिट्स वाला है.

Jio-Airtel के 84 दिन वाले प्लान की क्या है कीमत

Jio-Airtel कि बात करें तो Jio अनलिमिटेड कॉल, SMS और डेली डेटा वाला प्लान 799 रुपये में ऑफर कर रहा है. जिसकी वैलिडिटी 84 दिनों की मिलती है. जियो के इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा ही मिलता है. वहीं, Airtel अपने यूजर्स को 979 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर कर रहा है. जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS के साथ 2GB डेटा ऑफर करता है. ऐसे में BSNL का 599 रुपये वाला प्लान ज्यादा सस्ता और बेनेफिट्स वाला है.

यह भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान ने उड़ा दी Jio-Airtel की नींद, ₹150 से कम में दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा

यह भी पढ़ें: अब एक ही प्लान में मिलेगा Netflix, JioHotstar और Zee5 का मजा, Airtel के ये 3 प्लान्स हैं बेस्ट

Next Article

Exit mobile version