BSNL फिर लाया ₹1 वाला सुपर प्लान, मिलेगा 30 दिनों तक डेली 2GB डेटा, जानिए किसको मिलेगा ऑफर का फायदा

BSNL 1 Rupee Plan: अगर आप बीएसएनएल सर्विस से जुडने का सोच रहे हैं, तो फिर आपके पास अच्छा मौका है. क्योंकि, एक बार कंपनी ने अपना 1 रुपये वाला फ्रीडम प्लान पेश कर दिया है. ऐसे में इस ऑफर के तहत नये यूजर्स को कंपनी 1 रुपये में 30 दिनों की वैलिडिटी, 2जीबी डेली डेटा और फ्री SMS का फायदा दे रही है.

By Shivani Shah | December 2, 2025 3:05 PM

BSNL 1 Rupee Plan: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने यूजर्स के भारी डिमांड पर एक बार फिर अपना 1 रुपये वाला फ्रीडम प्लान लॉन्च कर दिया है. इसे लेकर कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी भी दी है. अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कंपनी ने लिखा है कि, “यूजर्स के बाहरी डिमांड पर 1 रुपये वाला फ्रीडम प्लान फिर से शुरू कर दिया गया है. ऐसे में अब यूजर्स सिर्फ 1 रुपये में 30 दिनों की वैलिडिटी का मजा उठा सकते हैं. हालांकि, ये प्लान नये यूजर्स के लिए है. आइए जानते हैं डिटेल्स में.

1 रुपये में क्या-क्या मिलेगा फायदा?

कंपनी नये यूजर्स को 1 रुपये में BSNL का नया 4G सिम दे रही है. इतना ही नहीं, सिम एक्टिव होते ही 30 दिनों की वैलिडिटी यूजर्स को मिलेगी. ऐसे में इस दौरान यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और हर दिन 100 फ्री SMS का फायदा उठा सकते हैं.

किन यूजर्स के लिए है ये प्लान?

BSNL का ये 1 रुपये वाला अनोखा प्लान सिर्फ नये यूजर्स के लिए है. यानी कि जिन्होंने पहले कभी भी बीएसएनएल सर्विस का इस्तेमाल नहीं किया है, वे अभी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. नये यूजर्स सिर्फ 1 रुपये में 1 महीने की वैलिडिटी के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा का फायदा उठा सकते हैं.

कब से कब तक है ऑफर?

BSNL का ये ऑफर 1 दिसंबर से शुरू है और 31 दिसंबर तक चलेगा. ऐसे में इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपके पास अभी बहुत समय है.

पहले कब आया था BSNL का ये ऑफर?

BSNL ने सबसे पहले इस ऑफर की शुरुआत अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की थी. कंपनी ने 1 अगस्त से 31 अगस्त तक इस ऑफर को जारी रखा था. लेकिन बाद में ऑफर की वैलिडिटी 15 सितंबर तक बढ़ा दी गई थी. ऐसे में अब एक बार फिर कंपनी ने इस ऑफर की शुरुआत की है.

यह भी पढ़ें: ₹6 डेली खर्च पर साल भर मिलेगा अनलिमिटेड फायदा, BSNL के इस प्लान के आगे Jio-Airtel भी फेल

यह भी पढ़ें: BSNL लाया स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर, 251 रुपये में दे रहा 100GB डेटा, साथ में कॉलिंग और फ्री SMS का भी फायदा