ठंड का कहर नहीं होगा अभी खत्म, ठिठुरने से पहले खरीद लें ये एडवांस्ड फीचर वाले सस्ते गीजर

Best Geyser 2025: आज के घरों के लिए सही गीजर चुनना बेहद जरूरी है. जंग-रोधी टैंक, बेहतर इंसुलेशन और एडवांस सेफ्टी फीचर्स वाले गीजर अलग-अलग पानी के प्रेशर में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं. आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप जरूर चेक कर सकते हैं.

By Ankit Anand | December 30, 2025 12:55 PM

Best Geyser 2025: आज के घरों में गीजर एक जरूरी डिवाइस बन चुका है, जिसका इस्तेमाल रोज नहाने, सफाई और किचन के कामों में होता है. अच्छे गीजर इस तरह बनाए जाते हैं कि वे अलग-अलग पानी के प्रेशर और क्वालिटी में भी ठीक से काम करें. अगर आप भी एक नया गीजर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं जिसमें जंग-रोधी टैंक, बेहतर इंसुलेशन और एडवांस सेफ्टी फीचर्स हो, तो हम आपके लिए कुछ बढ़िया ऑप्शन लेकर आए हैं, जिसे आप जरूर देख सकते हैं.

Crompton Arno Prime 25 Litre

Crompton का यह गीजर ऐसे घरों के लिए बनाया गया है, जहां लगातार और भरोसेमंद गर्म पानी की जरूरत होती है. इसमें 2000W का हीटिंग एलिमेंट दिया गया है, जो पानी को जल्दी गर्म करता है और 5-स्टार एनर्जी रेटिंग की वजह से बिजली की खपत भी कंट्रोल में रखता है.

इसके अंदर वाले टैंक पर Nano Polybond कोटिंग की गई है, जिससे जंग लगने का खतरा कम होता है और गीजर की उम्र बढ़ती है. इसमें आपको एंटी-स्केल प्रोटेक्शन भी मिलता है. सेफ्टी के लिए इसमें थर्मोस्टैट, थर्मल कट-आउट और मल्टीफंक्शन वाल्व जैसे जरूरी फीचर्स दिए गए हैं.

Crompton arno prime 25 litre

V-Guard Divino DG 15 Litre

इस गीजर को खास तौर पर हार्ड वॉटर वाले इलाकों के लिए मजबूत और टिकाऊ बनाया गया है, साथ ही यह बिजली की खपत भी संतुलित रखता है. इसके अंदर विट्रियस एनामेल कोटेड टैंक, Incoloy 800 हीटिंग एलिमेंट और मोटा मैग्नीशियम एनोड दिया गया है, जो जंग लगने से बचाने में मदद करता है.

सेफ्टी के लिए इसमें 5-इन-1 सेफ्टी वाल्व दिया गया है, जिसमें डबल ओवरहीट प्रोटेक्शन मिलता है. रोजमर्रा के इस्तेमाल को आसान बनाने के लिए इसमें दो LED इंडिकेटर और तापमान कंट्रोल करने का नॉब दिया गया है.

V-guard divino dg 15 litre

Usha Aquerra DG 25 Litre

इस गीजर में डिजिटल कंट्रोल के साथ कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें मौजूद स्टरलाइजेशन मोड पानी को 80 डिग्री सेल्सियस तक गर्म करता है, जिससे पानी ज्यादा साफ और सेफ रहता है. SS316 हीटिंग एलिमेंट पानी को जल्दी गर्म करता है और हार्ड वॉटर वाले इलाकों में भी बेहतर परफॉर्मेंस देता है. सेफ्टी के लिए इसमें इनबिल्ट ELCB दिया गया है, जो करंट लगने से बचाव करता है.

Usha aquerra dg 25 litre

Orient Electric Aura Rapid Pro 5.9 Litre

यह इंस्टेंट गीजर उन लोगों के परफेक्ट है जिन्हें जल्दी गर्म पानी चाहिए और साथ ही टिकाऊपन भी जरूरी हो. इसमें हाई-क्वालिटी स्टेनलेस स्टील टैंक दिया गया है, जो जंग लगने से बचाता है.

इसमें लगा 3000W का पावरफुल कॉपर हीटिंग एलिमेंट पानी को बहुत तेजी से गर्म कर देता है, जिससे ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता. गीजर का बाहरी बॉडी शॉक-प्रूफ और जंग-रोधी पॉलिमर से बना है, जो सेफ्टी को और मजबूत बनाता है. सेफ्टी के लिए इसमें प्रेशर रिलीज वाल्व और एंटी-साइफन प्रोटेक्शन दिया गया है.

Orient electric aura rapid pro 5. 9 litre

यह भी पढ़ें: Geyser Tips: आपका भी गीजर पानी गर्म करने में ले रहा ज्यादा समय? टेक्नीशियन बुलाने से पहले खुद ऐसे करें ठीक