Best Budget Smartphones: सस्ते-सुंदर-टिकाऊ स्मार्टफोन्स, दाम में कम लेकिन काम में दम

Best Budget Smartphones: इस सेगमेंट में शाओमी, रियलमी और उनके सब-ब्रांड्स के अलावा सैमसंग, मोटोरोला, नोकिया ने बजट हैंडसेट्स की फौज खड़ी कर दी है. इस सेगमेंट में आनेवाले फोन न केवल कीमत में किफायती हैं, बल्कि उनमें कई तरह के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस शामिल किये गए हैं.

By Rajeev Kumar | May 26, 2024 4:18 PM

Best Budget Smartphones : पिछले एक-दो साल में स्मार्टफोन के बाजार में बिक्री में बड़ी बढ़ोतरी आई है. इसमें बजट सेगमेंट के फोन्स की डिमांड बढ़ी है. इस सेगमेंट में शाओमी, रियलमी और उनके सब-ब्रांड्स के अलावा सैमसंग, मोटोरोला, नोकिया ने बजट हैंडसेट्स की फौज खड़ी कर दी है. इस सेगमेंट में आने वाले फोन न केवल कीमत में किफायती हैं, बल्कि ग्राहकों की कई तरह की जरूरतों को ध्यान में रखकर उनमें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस शामिल किये गए हैं. हम देखते आ रहे हैं कि अब फोन ज्यादा बेहतर हार्डवेयर और रैम सपोर्ट के साथ-साथ लॉन्च होते हैं.

मल्टी-टास्किंग वाले फोन

आजकल बजट स्मार्टफोन में काफी ब्राइट डिस्प्ले, शक्तिशाली प्रॉसेसर और नयी-नयी तकनीकें देखने को मिल रही हैं. इन फोन्स में बड़े डिस्प्ले के कारण आप वीडियो और फिल्में देखने का एक बेहतर अनुभव पा सकते हैं. इन हैंडसेट्स में शक्तिशाली प्रॉसेसर होने के कारण, फोन से मल्टी-टास्किंग भी किया जा सकता है. किफायती कीमत में बेचे जाने के बावजूद, ये हैंडसेट्स अच्छे इमेजिंग सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की पेशकश करते हैं. ये फोन्स कम रोशनी में भी यूजर को अच्छी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराने में सक्षम हैं.

25 हजार में कैसा फोन है Motorola Edge 50 Fusion ?

बेस्ट-सेलिंग बजट फोन

वर्तमान में अधिकांश फोन निर्माता कंपनियों के पास इस सेगमेंट में उत्कृष्ट उपकरण हैं. सैमसंग, रेडमी और रियलमी सहित सभी लोकप्रिय ब्रांड्स, खरीदारों के लिए बेहतर क्वालिटी की डिवाइस लॉन्च कर रहे हैं. यदि आप बेस्ट-सेलिंग बजट फोन की तलाश में हैं, जो कम कीमत पर अच्छी सुविधाओं और शक्तिशाली स्पेक्स के साथ आते हैं, तो ऐसे में हमने आपके लिए टॉप बजट फोन्स की लिस्ट तैयार की है. आइए जानें-

Samsung Galaxy M34 5G

Samsung Galaxy M34 5G
Display : 6.50 inch
Resolution : 1080×2400 pixels
Processor : octa-core
RAM : 6GB, 8GB
Storage : 128GB, 256GB
Front Camera : 13MP
Rear Camera : 50MP + 8MP
OS : Android 13
Battery Capacity : 6000mAh

Nothing Phone 2a से लेकर Galaxy A34 तक, 25 हजार के बजट में आनेवाले टॉप स्मार्टफोन्स की यहां देखें लिस्ट

Redmi 12 5G

Display : 6.79 inch
Resolution : 2460×1080 pixels
RAM : 4GB, 6GB, 8GB
Storage : 128GB, 256GB
OS : Android 13
Processor : Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2
Front Camera : 8MP
Rear Camera : 50MP + 2MP
Battery Capacity : 5000mAh

Realme Narzo 50 5G

Display : 6.6 inch
Resolution : 1080×2408 pixels
Processor : MediaTek Dimensity 810
RAM : 4GB, 6GB
Storage : 64GB, 128GB
OS : Android 12
Front Camera : 8MP
Rear Camera : 48MP + 2MP
Battery Capacity : 5000mAh

Poco M6 Pro 5G

Display : 6.79 inch
Resolution : 2460×1080 pixels
Processor : Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2
Front Camera : 8MP
Rear Camera : 50MP + 2MP
OS : Android Android 13
RAM : 4GB, 6GB, 8GB
Storage : 64GB, 128GB, 256GB
Battery Capacity : 5000mAh

Vivo Y28 5G

Display : 6.56 inch
Resolution : 720×1612 pixels
Processor : MediaTek Dimensity 6020
RAM : 4GB, 6GB, 8GB
Storage : 128GB
Front Camera : 8MP
Rear Camera : 50MP + 2MP
OS : Android 13
Battery Capacity : 5000mAh

Motorola G24 Power

Display : 6.56 inch
Processor : MediaTek Helio G85
RAM : 4GB, 8GB
Storage : 128GB
OS : Android 14
Front Camera : 16MP
Rear Camera : 50MP + 2MP
Battery Capacity : 6000mAh

Next Article

Exit mobile version