Gmail से Zoho Mail पर करना चाहते हैं शिफ्ट? तो पहले जान लें Free Plan में कितना मिलेगा Storage
Ararttai के बाद Zoho Mail भी ट्रेंड में आ गया है. कई यूजर्स Gmail से Zoho Mail पर स्विच कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह भी जीमेल से Zoho Mail पर शिफ्ट कर चुके हैं. ऐसे में अगर आप भी Zoho Mail पर स्विच करने की सोच रहे हैं, तो पहले जान लें कि आपको जोहो मेल पर कितना फ्री स्टोरेज मिलेगा और क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे.
Zoho Mail: भारत में पिछले कुछ दिनों से देसी ऐप्स का इस्तेमाल करने का ट्रेंड छाया हुआ है. मेड इन इंडिया के तहत अभी हर किसी के जुबान पर Arattai का नाम है. देसी सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho द्वारा बनाया गया यह ऐप काफी सुर्खियां भी बटोर रहा है. कई यूजर्स तो WhatsApp से इस ऐप पर शिफ्ट होने लगे हैं. अब तक इस ऐप को 10 मिलियन से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं. वहीं, Ararttai के बाद Zoho Mail भी अब ट्रेंड पर छाने लगा है. यहां तक कि गृह मंत्री अमित शाह भी Zoho Mail का इस्तेमाल कर रहे हैं. कई लोग भी Gmail छोड़ कर Zoho Mail को अपनाने लगे हैं.
क्या है Zoho Mail?
Zoho Corportaion द्वारा बनाया गया Zoho Mail एड-फ्री प्लेटफॉर्म है. यह दिखने में Gmail और Outlook की तरह है. Zoho Mail स्ट्रॉग प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स ऑफर करता है. इस प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी खासियत है कि यह यूजर्स को अपने कस्टम डोमेन का इस्तेमाल करने दे रहा है. जिससे यह छोटे बिजनेस और प्रोफेशनल्स में काफी पॉपुलर हो रहा है. ऐसे में अगर आप भी Gmail से Zoho Mail पर स्विच करने की सोच रहे हैं, तो फिर सबसे पहले जान लें कि कंपनी कितना स्टोरेज फ्री देती है और इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे.
Zoho Mail में मिल रहे ये फीचर्स
- Gmail की तुलना में, Zoho Mail एड फ्री प्लेटफॉर्म है. यानी कि इस प्लेटफॉर्म में यूजर्स को किसी तरह का एड नहीं मिलेगा.
- इसमें सोशल मीडिया जैसे कॉलेबरेशन फीचर मिलते हैं. यानी कि यूजर्स आराम से पोस्ट बना सकते हैं, उसमें टीम मेंबर्स को टैग कर सकते हैं, उन्हें काम सौंप सकते हैं और ईवेंट प्लान कर सकते हैं.
- Zoho Mail यूजर्स को 1GB तक की फ़ाइलें अटैच करने की सुविधा देता है. यहां तक कि इस प्लेटफॉर्म पर साइज लिमिट से ज्यादा की फ़ाइलें भी खुद से एक लिंक में कंवर्ट होकर ईमेल में अटैच हो जाती हैं.
- Gmail की टाइम लिमिटेड Undo Send की तुलना में, Zoho Mail यूजर्स को सेंड विंडो टाइम लिमिट खत्म होने के बाद भी भेजे गए ईमेल को Unsend करने की अनुमति देता है.
- स्टैंडर्ड TLS एन्क्रिप्शन के अलावा, Zoho Mail S/MIME को सपोर्ट करता है. जिसमें ईमेल को और ज्यादा सेफ करने और हमलों से बचाने के लिए यूजर्स को डिजिटल सिग्नेचर बनाने की अनुमति मिलती है.
- Zoho Mail ईमेल को स्कैन कर उन्हें नोटिफिकेशन और न्यूज़ लेटर्स जैसे फ़ोल्डर्स में बांट देता है, जिससे यूजर्स को अपने इनबॉक्स को प्राथमिकता देने में मदद मिलती है.
- Zoho Mail में कैलेंडर, टास्क, नोट्स, कॉन्टैक्ट्स और बुकमार्क शामिल हैं, जो ऐप्स के बीच स्विच करने की जरूरत को खत्म कर देता है.
Zoho Mail कितना स्टोरेज फ्री ऑफर करती है?
Gmail की तुलना में Zoho Mail अपने यूजर्स को सिर्फ 5GB स्टोरेज फ्री ऑफर करता है, जो पर्सनल कामों और ज्यादा से ज्यादा छोटे बिजनेस के लिए काफी हो सकता है. लेकिन इसमें यूजर्स को बहुत कम फीचर्स मिलते हैं. जैसे कि 25MB अटैचमेंट लिमिट, वेब एक्सेस और फ्री मोबाइल ऐप्स, सिंगल डोमेन के लिए ईमेल होस्टिंग. वहीं, अगर आप को मल्टीपल डोमेन का इस्तेमाल करना है या फिर बड़े अटैचमेंट्स भेजने हैं तो यूजर्स को Zoho Mail का दूसरा प्लान लेना होगा.
वहीं, Gmail कि बात करें तो यह प्लेटफॉर्म 15GB स्टोरेज फ्री ऑफर करता है. हालांकि, स्टोरेज Gmail के साथ-साथ Google Drive और Google Photos के बीच भी शेयर होता है. जिस कारण जल्दी स्टोरेज फुल की प्रॉब्लम हो जाती है. लेकिन यूजर्स Google One Subscription लेकर अपने स्टोरेज को 100 GB, 200 GB, या 2TB तक का बढ़ा सकते हैं.
क्या Zoho Mail मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर चलता है?
जी हां, Zoho Mail का इस्तेमाल Android और iOS के साथ-साथ डेस्कटॉप पर भी किया जा सकता है.
क्या Zoho Mail अन्य ऐप्स जैसे Google Workspace या Outlook के साथ इंटीग्रेट हो सकता है?
जी हां, Zoho Mail को Outlook, Thunderbird, Gmail, और Microsoft 365 जैसे प्लेटफॉर्म्स के साथ IMAP/POP और SMTP सेटिंग्स के जरिए इंटीग्रेट किया जा सकता है. इससे यूजर्स आसानी से अपने सभी मेल एक ही जगह एक्सेस कर सकते हैं.
क्या Zoho Mail में अपना कस्टम डोमेन इस्तेमाल कर सकते हैं?
जी हां, Zoho Mail में यूजर्स अपना कस्टम डोमेन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Gmail से Zoho Mail पर शिफ्ट हुए अमित शाह; आप भी आराम से कर सकते हैं स्विच, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
यह भी पढ़ें: Arattai ऐप ने तोड़ा रिकॉर्ड: 10 मिलियन डाउनलोड, Zoho का स्वदेशी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम
