स्पीड पोस्ट करते समय अगर कर दी ये गलती, तो रक्षाबंधन नहीं भाईदूज पर पहुंचेगी राखी

India Post Send Rakhi: अगर आप भी अपने भाई के लिए राखी कूरियर कर रही हैं या करने वाली है तो फिर कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. क्योंकि, अगर छोटी सी भी गलती होती है तो आपका पार्सल रक्षा बंधन की जगह बाद में पहुंचेगा. जिससे आपका और आपके भाई के लिए त्योहार खराब हो सकता है.

By Shivani Shah | August 7, 2025 6:49 PM

India Post Send Rakhi: दो दिन में रक्षाबंधन का त्योहार है. भाई-बहनों के लिए रक्षाबंधन का त्योहार बहुत खास होता है. क्योंकि, साल भर आपस में तकरार करने के बाद ये ऐसा खास दिन होता है जब भाई-बहन के रिश्तों में प्यार झलकता है. दोनों आपस के झगड़े को भूलकर एक साथ ये त्योहार मनाते हैं. बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है और भाई भी अपनी बहनों के लिए तोहफे लेकर आते हैं. लेकिन कुछ भाई-बहन ऐसे भी हैं जो साथ में राखी नहीं मना पाते. या तो भाई किसी कारण घर से दूर रहता है या तो बहन. हालांकि, अब स्पीड पोस्ट के जरिए बहनें अपने भाई को राखी भेज सकती हैं. जिससे भाई राखी के दिन अपनी सूनी कलाई पर राखी बांध सके.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: तोहफा खरीदना भूल गए? तो आजमाएं ये ट्रिक, बस 10 मिनट में बहना के हाथों में होगा गिफ्ट

कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी

कई बार छोटी सी गलती के कारण राखी भाई तक नहीं पहुंच पाती है. ऐसे में अगर आप भी अपने भाई के लिए राखी स्पीड पोस्ट कर रही हैं या फिर कर दिया है तो नीचे दिए गए इन बातों का ध्यान रखें. वरना राखी आपके भाई के पास रक्षाबंधन की जगह भाईदूज पर पहुंचेगी.

अक्सर की जाने वाली गलतियां

पता अधूरा या क्लियर न लिखना: कई बार हड़बड़ी में लोग राखी जहां भेजनी है वहां का एड्रेस अच्छे से नहीं देते हैं. जैसे एरिया, गली का नाम, मोहल्ला और लैंडमार्क अच्छे से नहीं देने पर डिलीवरी देने वाले शख्स को परेशानी हो सकती है और आपके भी तक राखी पहुंचने में देरी हो सकती है.

पिन कोड गलत भरना: कई बारे ऐसा होता है कि एड्रेस सही देने के बाद लोग पिन कोड में गड़बड़ी कर देते हैं. जिससे राखी जहां पहुंचनी चाहिए वहां पहुंचने की जगह कहीं और चली जाती है.

अंतिम तारीख के बाद भेजना: रक्षाबंधन से एक दिन पहले राखी भेजा गया सही समय पर कभी नहीं पहुंचता. इसलिए हमेशा 4 दिन पहले ही राखी भेज दें.

ट्रैकिंग नंबर को नजरअंदाज करना: कई बार स्पीड पोस्ट करने के बाद ट्रैकिंग नंबर मिलता है, जिससे कूरियर को ट्रैक किया जा सके. ऐसे में ट्रैक करते रहने से आप जान पाएंगे की आपका पार्सल कहां है.

अपना एड्रेस भी दें: पार्सल करते वक्त अपना एड्रेस भी साथ में दें. जिससे अगर कूरियर किये जाने वाले जगह पर पार्सल न पहुंच पाए तो आपके एड्रेस पर वापस आ जाए.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: राखी पर बहन को देना है गिफ्ट? तो 1000 रुपये में ये स्मार्टवॉच हैं बेस्ट ऑप्शन

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: जब बहन को देंगे ये गैजेट्स, तो चेहरे पर आएगी मुस्कान और कहेंगी- ‘वाह भाई हो तो ऐसा!’

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: सस्ते में निपटना है, तो बहन को गिफ्ट करें Samsung का ये लेटेस्ट फोन, यहां मिल रही बेस्ट डील