क्या सच में लीक हुए हैं 183 मिलियन Gmail Password? जानें कंपनी ने क्या कहा

Gmail Password Leaked: कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 18.3 करोड़ से ज्यादा Gmail पासवर्ड इंटरनेट पर लीक हो गए हैं. इस खबर के फैलते ही कई यूजर्स ने इसे ट्विटर और फेसबुक पर तेजी से शेयर करना शुरू कर दिया. हालांकि, गूगल ने इस तरह के किसी डेटा लीक से इनकार किया है.

By Ankit Anand | October 29, 2025 7:47 AM

Gmail Password Leaked: सोमवार को जीमेल यूजर्स में हड़कंप मच गया जब खबरें आई कि लाखों जीमेल पासवर्ड एक बड़े डेटा लीक में चोरी हो गए हैं. जैसे ही ये खबर फैली, लोग अपने डेटा को लेकर टेंशन में आ गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 18.3 करोड़ जीमेल अकाउंट्स का डेटा इंटरनेट पर लीक हुआ बताया जा रहा था. हालांकि, मंगलवार 28 अक्टूबर को गूगल ने इस तरह के किसी डेटा लीक से इनकार किया. कंपनी ने कहा कि जीमेल यूजर्स की डिटेल्स पूरी तरह सेफ है और किसी तरह की नई हैकिंग नहीं हुई है. गूगल के मुताबिक, जो डेटा ऑनलाइन फैलाया जा रहा है, वो पुराना है और किसी नए साइबर अटैक से जुड़ा नहीं है.

ट्रॉय हंट की बड़ी खोज

183 मिलियन जीमेल यूजर्स का डेटा लीक होने की खबर तब सामने आई जब साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट ट्रॉय हंट ने बताया कि करीब 3.5 टेराबाइट का एक डेटाबेस मिला है, जिसमें लाखों ईमेल आईडी और पासवर्ड लीक हुए हैं. ट्रॉय ‘Have I Been Pwned’ नाम की वेबसाइट चलाते हैं और उन्होंने अपनी एक पोस्ट में इस लीक का जिक्र किया.

ट्रॉय के मुताबिक, इस लीक में जीमेल, याहू और आउटलुक जैसी कई सर्विसेज के अकाउंट्स शामिल हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भले ही इसका ज्यादातर डेटा पुराने लीक से जुड़ा हुआ लगता है, लेकिन इसमें नया डेटा भी हो सकता है, जिससे साइबर सिक्योरिटी को लेकर चिंता बढ़ गई है.

Google ने दिया जवाब

Google ने इस मामले पर सीधे जवाब देते हुए बताया कि Troy Hunt द्वारा बताई गई जानकारी पुराने डाटा लीक से जुड़ी है, इसलिए इसका हाल ही में हुए Gmail सर्वर अटैक से कोई लेना-देना नहीं है. Google ने ये भी कहा कि कंपनी लगातार इंटरनेट पर ऐसे लीक हुए अकाउंट्स और पासवर्ड्स की तलाश करती रहती है और यूजर्स को अलर्ट करती है ताकि वे अपने अकाउंट्स को हरदम सेफ रख सकें.

मौत के बाद क्या होता है आपके Gmail अकाउंट के साथ? आप खुद कर सकते हैं तय, जान लें पूरा प्रोसेस