Arattai का वो एक फीचर, जिसका WhatsApp यूजर्स अभी तक कर रहे इंतजार, फायदे जानकर आप भी कहेंगे- ‘वाह’
Arattai ऐप बीते कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है, यह इतनी तेजी से पॉपुलर हुआ है कि देखते ही देखते यह App Store पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला मैसेजिंग ऐप बन गया है. लेकिन इसमें एक ऐसा फीचर आपको मिलता है, जो इसे WhatsApp से एक कदम आगे रखता है. आइए जानते हैं इस फीचर्स को...
Arattai: बीते कुछ दिनों से एक ऐप ने तहलका मचा रखा है. अब तक शायद आपने भी उस ऐप के बारे जान-सुन जरूर लिया होगा. हम बात कर रहे हैं Zoho का Arattai मैसेजिंग ऐप के बारे में. यह ऐप फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है. यहं तक कि कुछ केंद्रीय मंत्रीयों ने भी इसकी तारीफ की है. यह इतनी तेजी से पॉपुलर हुआ है कि देखते ही देखते यह App Store पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला मैसेजिंग ऐप बन गया है.
कई लोग इसे Made in India WhatsApp का मुकाबला करने वाला ऐप बता रहे हैं. आप जब इस ऐप को यूज करेंगे तब आपको इसमें कुछ WhatsApp जैसे ही फीचर्स मिलेंगे. जैसे चैट करना, कॉलिंग, फाइल शेयर करना और भी बहुत कुछ.
लेकिन इसमें एक ऐसा फीचर है जो फिलहाल WhatsApp पर आपको देखने को नहीं मिलता. आप भी सोचे रहे हैं न कौन-सा? दरअसल, Arattai का अपना एक अलग Android TV ऐप भी है. जी हां, सही सुना आपने. अब आप इसे सीधे अपने Android TV पर Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. आइए इस फीचर के बारे में आपको थोड़ा डिटेल में बताते हैं.
Arattai का Android TV फीचर
Arattai और WhatsApp में ज्यादातर फीचर्स तो एक जैसे ही मिलते हैं, लेकिन Arattai का एक फीचर इसे WhatsApp से थोड़ा हट के बनता है. इसमें आपको Android TV के लिए अलग से ऐप मिलता है. यानी आप अपने Arattai अकाउंट से सीधे Android TV पर लॉगिन करके बड़ी स्क्रीन पर चैट कर सकते हैं.
इतना ही नहीं, इसके साथ ही ये ऐप एक साथ पांच डिवाइस तक सपोर्ट करता है, चाहे वो Windows हो, macOS हो या Linux. यही वजह है कि Arattai, WhatsApp से थोड़ा आगे निकलता नजर आता है, क्योंकि WhatsApp को आप अभी तक स्मार्ट TV पर नहीं चला सकते. इस ऐप की मदद से आप सिर्फ चैट ही नहीं, बल्कि इसमें नॉर्मल और ग्रुप कॉल भी कर सकते है. यानी बड़ी स्क्रीन पर दूसरों से जुड़ना और भी आसान हो जाता है.
क्या Arattai सेफ है?
कंपनी का कहना है कि उसका फोकस पूरी तरह प्राइवेसी पर है. चैट्स ट्रांजिट में एन्क्रिप्टेड रहती हैं और यूजर का डेटा न तो किसी एडवर्टाइजर को दिया जाता है और न ही किसी थर्ड पार्टी के साथ शेयर किया जाता है. इसके अलावा, ऐप हल्का-फुल्का है यानी कम फाइल साइज का है. इसलिए पुराने या कम रैम वाले फोन पर भी आराम से चलेगा. इतना ही नहीं, यह ऐप 2G/3G नेटवर्क पर भी आसानी से चल जाता है. इस वजह से यह गांव और छोटे इलाकों में भी लोगों के लिए बड़ा फायदेमंद है.
यह भी पढ़ें: मीटिंग शेड्यूल से लेकर 5 ऐसे फीचर्स जो Arattai को बनाते हैं WhatsApp से अलग
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर भी बनेंगे Gemini Nano Banana वाले ट्रेंडिंग फोटोज, तरीका बड़ा आसान
