Apple का बड़ा फैसला: India में iPhone चोरी या नुकसान पर पहली बार मिलेगी पूरी सुरक्षा

Apple ने AppleCare Plus में iPhone चोरी और नुकसान का कवर जोड़ा. नये मासिक प्लान ₹799 से शुरू. ग्राहकों को 60 दिन तक लेने का मौका.

By Rajeev Kumar | November 19, 2025 4:33 PM

भारत में AppleCare Plus हुआ और भी पावरफुल

Apple ने भारत में अपने Apple Care Plus प्लान को बड़ा अपग्रेड दिया है. अब iPhone यूजर्स को पहली बार चोरी और नुकसान दोनों की कवरेज मिलेगी. कंपनी ने नयी कीमतों और मासिक प्लान की भी घोषणा कर दी है, जिससे iPhone सुरक्षा अब पहले की तुलना में सस्ती और आसान हो गई है.

क्या बदला है नये Apple Care Plus में?

पहले Apple Care Plus में केवल accidental damage की अनलिमिटेड सुविधा मिलती थी. अब इसमें चोरी का कवर, गुम या नुकसान का कवर, दोनों शामिल कर दिये गए हैं. यह सुविधा पहले सिर्फ कुछ ग्लोबल मार्केट में थी, अब भारतीय यूजर्स को भी इसका लाभ मिलेगा.

कितनी कीमत से शुरू होगा नया प्लान?

Apple ने नये Apple Care Plus Theft & Loss प्लान की शुरुआती कीमत ₹799 प्रति माह तय की है. प्लान की अंतिम कीमत जिन बातों पर निर्भर करेगी, उनमें आपके iPhone मॉडल, फोन की कीमत, उसकी कैटेगरी, iPhone 17 सीरीज की भारत में कीमत ₹82,900 से ₹2,29,900 तक जाती है, और प्लान की लागत इसी के आधार पर बदलती है.

अब वार्षिक ही नहीं, मासिक भुगतान भी

पहले Apple Care Plus का भुगतान केवल Yearly था, लेकिन अब यूजर्स के लिए नया Monthly प्लान जोड़ा गया है.

  • मासिक प्लान: ₹799 से शुरू
  • यूजर जितने समय चाहें, प्लान चालू रख सकते हैं
  • यह विकल्प उन ग्राहकों के लिए खास है, जो एकबार में पूरी रकम देना नहीं चाहते.

अब 60 दिन तक ले सकेंगे प्लान, खरीद के दिन ही जरूरी नहीं

  • अब Apple ने एक और राहत दी है
  • पहले Apple Care Plus केवल डिवाइस खरीदते समय ही लिया जा सकता था
  • अब यूजर्स को 60 दिन तक का समय मिलेगा
  • यानी खरीदारी के बाद भी दो महीने के भीतर प्लान एक्टिवेट किया जा सकता है.

Apple का बयान: भारत में सुरक्षा को लेकर कंपनी गंभीर

Apple VP काइआन ड्रेंस के अनुसार, नया प्लान भारतीय ग्राहकों को आत्मविश्वास और पूर्ण सुरक्षा देने के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी का कहना है कि इस बदलाव से iPhone यूजर्स को ग्लोबल लेवल की सुरक्षा भारत में भी किफायती रेट पर मिलेगी.

India में चांदी काट रही Apple, रेवेन्यू में जबरदस्त ग्रोथ

Apple और Issey Miyake का जादू! iPhone Pocket बना टेक और फैशन का कमाल