Apple ने बेंगलुरु में खोला दक्षिण भारत का पहला रिटेल स्टोर Apple Hebbal

Apple Hebbal Bengaluru: ऐपल ने बेंगलुरु में अपना पहला दक्षिण भारतीय स्टोर ऐपल हेबल खोला. जानिए इस स्टोर में क्या मिलेगा खास, कौन-कौन से नये प्रॉडक्ट्स उपलब्ध हैं और ग्राहकों को क्या सुविधाएं दी जाएंगी. बेंगलुरु में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का नया सेंटर बना ऐपल हेब्बल, जहां ग्राहक पाएंगे ऐपल प्रॉडक्ट्स की पूरी श्रृंखला और मुफ्त सत्रों की सुविधा.

By Rajeev Kumar | September 3, 2025 6:38 PM

Apple Hebbal का उद्घाटन

ऐपल ने बेंगलुरु में अपना पहला दक्षिण भारतीय खुदरा स्टोर ऐपल हेब्बल (Apple Hebbal) लॉन्च किया. यह भारत में कंपनी का तीसरा स्टोर है, जो मुंबई के ऐपल बीकेसी (Apple BKC, Mumbai) और दिल्ली के ऐपल साकेत (Apple Saket, New Delhi) के बाद खोला गया है. यह स्टोर न केवल ऐपल उत्पादों की बिक्री करेगा, बल्कि ग्राहकों को एक इंटरैक्टिव एक्सपीरिएंस भी देगा.

क्या मिलेगा ऐपल हेब्बल में?

आईफोन 16, एम4 चिप वाला मैकबुक प्रो

ऐपल पेंसिल प्रो के साथ नया आईपैड एयर

ऐपल वॉच सीरिज 10, एयरपॉड 4 और एयरटैग

फ्री ‘टुडे एट ऐपल ’ सेशन, जिससे ग्राहक अपने डिवाइस का अधिकतम उपयोग सीख सकेंगे.

स्टाफ और सेवा

स्टोर में कार्यरत 70 सदस्य भारत के 15 राज्यों से हैं. ये प्रशिक्षित प्रोफेशनल्स ग्राहकों को:

व्यक्तिगत सुझाव देंगे

आईओएस को अपनाने में मदद करेंगे

फायनांस ऑप्शंस की जानकारी देंगे.

पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता

ऐपल हेब्बल स्टोर 100% नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित है, जो कंपनी की पर्यावरणीय जिम्मेदारी को दर्शाता है.

ऐपल का विजन

ऐपल के सीनिएर वाइस प्रेसिडेंट डिएड्रे ओ’ब्रायन ने कहा, हमें ऐपल हेब्बल खोलकर खुशी हो रही है, जो बेंगलुरु की इनोवेशन की भावना का जश्न मनाने वाला एक सामुदायिक केंद्र है. हम भारतीय ग्राहकों से जुड़ने और उनके साथ मिलकर अद्भुत चीजें बनाने को लेकर उत्साहित हैं.

कौन हैं Jian Zhang? जिसने Apple छोड़ कर जॉइन किया Meta

Top AI Tools 2025: सैम ऑल्टमैन का ChatGPT फिर बना चैम्पियन, एलन मस्क का Grok रह गया पीछे