iPhone 1 से iPhone 17 तक: 17 साल में कितना बदला Apple का स्मार्टफोन?
Apple iPhone Journey: iPhone सिर्फ एक फोन नहीं, एक पीढ़ी का टेक आइकन बन चुका है. iPhone 17 के साथ Apple ने दिखा दिया कि इनोवेशन की कोई सीमा नहीं होती. iPhone 1 से लेकर iPhone 17 तक Apple ने डिजाइन, कैमरा, चिपसेट और यूजर बिहेवियर में किये बड़े बदलाव. जानिए 17 साल की इस टेक्नोलॉजी यात्रा की पूरी टाइमलाइन हिंदी में
Apple iPhone Journey: 2007 में लॉन्च हुए iPhone 1 ने मोबाइल टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया युग शुरू किया था. अब, 17 साल बाद iPhone 17 की एंट्री हो चुकी है, और यह देखना बेहद दिलचस्प है कि इस दौरान Apple ने कितना लंबा सफर तय किया है, डिजाइन से लेकर कैमरा और यूजर बिहेवियर तक.
iPhone 1: आईफोन की शुरुआत कैसी थी?
आईफोन 1 में 3.5 इंच की स्क्रीन, 2MP कैमरा और एक सीमित AppStore एक्सपीरियंस था. उस दौर में कीबोर्ड वाले फोन्स ट्रेंड में थे, और Apple ने पूरी इंडस्ट्री का ट्रेंड ही बदल दिया.
डिजाइन में जबरदस्त बदलाव
iPhone 4 में पहली बार ग्लास और मेटल का कॉम्बिनेशन आया.iPhone X (2017) में नॉच वाला डिजाइन आया और TouchID की जगह FaceID ने ले ली. वहीं अब iPhone 17 में पोर्टलेस डिजाइन और under-display FaceID जैसे इनोवेशन शामिल हैं.
कैमरा की क्रांति
iPhone6s तक 12MP कैमरा स्टैंडर्ड बन चुका था. iPhone 11 से ट्रिपल कैमरा सिस्टम और नाइट मोड जैसे फीचर्स मिले. अब iPhone 17 में 48MP AI-पावर्ड प्राइमरी कैमरा और 8K वीडियो सपोर्ट मिलता है.
2007 से अब तक कितने iPhones बेच चुका है Apple? Tim Cook ने खुद बताया आंकड़ा, सुनकर दंग रह जाएंगे आप
चिपसेट और परफॉर्मेंस
A4 से शुरू होकर अब A19Pro चिप पर पहुंच चुके हैं. हर साल iPhone की स्पीड और बैटरी मैनेजमेंट में बड़ा सुधार देखने को मिला है.A19Pro अब 3nm टेक्नोलॉजी पर बना है, जो MacBookAir जैसे डिवाइसेज को टक्कर देता है.
यूजर बिहेवियर में बदलाव
पहले लोग iPhone को स्टेटस सिंबल मानते थे. अब यह एक परफॉर्मेंस-केंद्रित स्मार्ट डिवाइस बन चुका है. भारत में भी iPhone का यूजर बेस मिड-टाउन और युवाओं तक फैल चुका है.
Apple iPhone Journey: 17 साल की इनोवेशन यात्रा
iPhone 1 ने 2007 में मोबाइल टेक्नोलॉजी की क्रांति शुरू की थी. अब iPhone 17 के साथ Apple ने डिजाइन, कैमरा और यूजर एक्सपीरियंस में जबरदस्त विकास किया है, जो 17 साल की इनोवेशन यात्रा को दर्शाता है.
iPhone 17 सीरीज की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा! एकसाथ आएंगे ये 4 मॉडल, देखें सारी डिटेल्स
