83 बच्चों को जन्म देने वाली है दुनिया की पहली AI मंत्री डिएला, अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने किया चौंका देने वाला एलान
AI Minister Diella: अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने बताया कि देश की पहली AI मंत्री प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही 83 AI बच्चों को जन्म देंगी. ये सभी AI बच्चे सांसदों की मदद करेंगे और संसद से जुड़े कामों का रिकॉर्ड और डॉक्यूमेंटेशन संभालेंगे. अब सवाल यह है कि आखिर एक AI प्रेग्नेंट कैसे हो सकती है? आइए जानते हैं.
AI Minister Diella: अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने हाल ही में एक सब को चैंका देने वाला एलान किया है. उन्होंने बताया कि देश की पहली AI मंत्री डिएला अब प्रेग्नेंट हैं और वो एक या दो नहीं बल्कि 83 AI बच्चों को जन्म देने वाली हैं. पीएम के इस बयान से ये साफ दिखता है कि अल्बानिया की सरकार में अब AI की रोल और डिमांड तेजी से बढ़ रही है. बताया जा रहा है कि ये 83 एआई बच्चे देश की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के हर सांसद की जगह का प्रतीक होंगे. अब आपके मन में भी ये सवाल जरूर आ रहा होगा की आखिर एक AI कैसे प्रेग्नेंट हो सकती है? आइए आपको बताते हैं.
कौन है डिएला?
Diella एक AI है जिसे एक महिला मंत्री के रूप में दिखाया गया है. इसे सितंबर में अल्बानिया के पब्लिक प्रोक्योरमेंट सिस्टम को पूरी तरह पारदर्शी और भ्रष्टाचार-मुक्त बनाने के लिए लाया गया था. वह शुरुआत में जनवरी में e-Albania प्लेटफॉर्म पर एक वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में लॉन्च की गई थी, जहां वो नागरिकों और बिजनेस लोगों को सरकारी दस्तावेज हासिल करने में मदद करती थी.
AI मंत्री डिएला प्रेग्नेंट कैसे हुई?
प्रधानमंत्री एडी रामा के इस एलान के बाद सभी लोग सोच में पड़ गए कि AI मंत्री डिएला प्रेग्नेंट कैसे हुई. दरअसल, डिएला कोई इंसान नहीं, बल्कि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है. जब प्रधानमंत्री रामा ने कहा कि डिएला गर्भवती है और 83 बच्चों को जन्म देगी, तो उनका मतलब वास्तविक प्रेग्नेंसी नहीं, बल्कि एक प्रतीकात्मक बात से था.
यह दरअसल एक मेटाफोर (उदाहरण देकर कही गई बात) था, जिससे उन्होंने ये दिखाने की कोशिश की कि डिएला के 83 AI असिस्टेंट संसद में काम करेंगे. यानी ये ‘बच्चे’ असली इंसान नहीं, बल्कि AI सिस्टम के एजेंट होंगे, जो सांसदों को डेटा और कामकाज में मदद करेंगे. प्रधानमंत्री रामा ने ये बात जानबूझकर एक क्रिएटिव तरीके से कही, ताकि लोगों को समझाया जा सके कि सरकार में अब एआई की भूमिका और बढ़ने वाली है.
तो आखिर क्या करेंगे ये 83 AI बच्चे?
रामा के मुताबिक, ये एआई असिस्टेंट्स संसद की हर गतिविधि का रिकॉर्ड तैयार करेंगे. जो विधायक किसी चर्चा या कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे, उन्हें ये बच्चे पूरी जानकारी और अपडेट देंगे. हर एआई बच्चा एक सांसद का डिजिटल सहायक बनेगा. सत्रों के दौरान घटनाओं का ब्यौरा रखेगा और जरूरत पड़ने पर सांसदों को सुझाव भी देगा.
यह भी पढ़ें: क्या दिमाग को सुस्त बना रहा है ChatGPT? MIT की नयी रिपोर्ट पढ़कर हिल जाएंगे आप
