Airtel vs Vi Rs 379 Plan: एक ही कीमत लेकिन फायदे अलग-अलग, जानिए किसका प्लान है सबसे फायदेमंद

Airtel vs Vi Rs 379 Plan: एयरटेल एउर वीआई के प 379 रुपये वाला प्लान है. दोनों ही कंपनियां अपने-अपने यूजर्स को इस कीमत पर महीने भर की वैलिडिटी ऑफर कर रही है. हालांकि, दोनों कंपनियों के प्लान्स में अलग-अलग बेनिफिट्स मिलते हैं.

By Shivani Shah | December 28, 2025 10:08 PM

Airtel vs Vi Rs 379 Plan: Airtel और Vodafone-idea (Vi) दोनों ही प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां है और दोनों ही कंपनियों के करोड़ों यूजर्स हैं. ऐसे में अपने-अपने यूजर बेस को बनाए रखने के लिए एयरटेल और वीआई कई सारे प्लान्स यूजर्स को ऑफर कर रहे हैं. कई प्लान्स तो ऐसे हैं, जिन्हें एयरटेल और वीआई एक ही कीमत पर यूजर्स को दे रहे हैं. इन्हीं में से एक है दोनों कंपनियों का 379 रुपये वाला प्लान. Airtel और Vi दोनों के पास ही 379 रुपये वाला प्लान है, लेकिन दोनों कंपनियों के प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में काफी अंतर है. आइए जानते हैं Airtel और Vi में से किसका 379 रुपये वाला प्लान फायदेमंद है.

एयरटेल का 379 रुपये वाला प्लान | Airtel Rs 379 Plan

सबसे पहले एयरटेल के 379 रुपये वाले प्लान कि बात करें, तो ये एयरटेल का 1 महीने वाला प्लान है. यानी कि ये प्लान पूरे 30 या 31 दिन चलेगा. इस प्लान में यूजर्स को पूरे महीने किसी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन फ्री 100 SMS और डेली 2GB डेटा का फायदा कंपनी दे रही है. वहीं, अगर आप 5G यूजर हैं तो फिर आपको अनलिमिटेड डेटा का भी फायदा मिलेगा. इसके अलावा, इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 30GB Google One स्टोरेज, फ्री एप्पल म्यूजिक, फ्री स्पैम अलर्ट, फ्री हेलोट्यून्स और 12 महीनों के लिए फ्री Perplexity AI Pro का एक्सेस जैसे बेनिफिट्स भी दे रही है.

वीआई का 379 रुपये वाला प्लान | Vi Rs 379 Plan

वहीं, Vi भी अपने यूजर्स को 379 रुपये वाला प्लान ऑफर कर रहा है. वीआई भी अपने यूजर्स को इस प्लान में 1 महीने यानी पूरे 30 या 31 दिन की वैलिडिटी दे रहा है. एयरटेल की तरह वीआई भी अपने इस प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 फ्री SMS और डेली 2GB डेटा का फायदा दे रहा है. वहीं, अगर आप 5G यूजर हैं तो आपको अनलिमिटेड डेटा का फायदा भी मिलेगा. एक्स्ट्रा बेनिफिट्स कि बात करें, तो इसमें रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर और हर महीने 2GB बैकअप डेटा का फायदा मिलेगा.

किसका प्लान है अच्छा?

देखा जाए तो, एयरटेल और वीआई अपने-अपने प्लान में यूजर्स को अच्छा बेनिफिट्स दे रहे हैं. एयरटेल के प्लान में जहां फ्री गूगल स्टोरेज, एप्पल म्यूजिक और एआई का फायदा मिल रहा है, तो वहीं वीआई अपने प्लान में डेटा का फायदा दे रही है. ऐसे में अगर आप फ्री में स्टोरेज और एप्पल म्यूजिक और एआई का फायदा चाहते हैं, तो एयरटेल अच्छा ऑप्शन है. वहीं, आपको सिर्फ डेटा चाहिए तो वीआई का प्लान सही ऑप्शन है.

यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs Vi: सालभर चलने वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, देखें किसका सबसे सस्ता?

यह भी पढ़ें: Jio, Airtel और Vi का ये प्लान कर लें एक्टिव, 2026 तक नहीं होगी कॉलिंग-डेटा की टेंशन