कम बजट में बड़ा फायदा, 500 रुपये से कम में Airtel दे रहा 77 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री मैसेजिंग
Airtel Recharge Plan: देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों में से एक Airtel अपने यूजर्स को कई सारे प्लान्स ऑफर करता है. इन्हीं प्लान्स में से एक है 489 रुपये वाला, जिसमें यूजर्स को 77 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा का फायदा भी.
Airtel Recharge Plan: अगर आप Airtel यूजर हैं और आप ऐसे प्लान की तलाश हैं, जिसमें आपको सस्ते में लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिले और काम चलाऊ डेटा भी, तो फिर ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको एयरटेल के एक ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको ये सारे बेनिफिट्स मिलेंगे वो भी सस्ते में. दरअसल, देश की टॉप टेलीकॉम कंपनियों में से एक Bharti Airtel के पोर्टफोलियो में कई सारे प्लान लिस्टेड है. इन प्लान्स में मंथली से लेकर अनलिमिटेड डेटा, तीन महीने वाले प्लान्स और सालाना प्लान शामिल हैं. हालांकि, इनमें कई प्लान्स तो ऐसे हैं, जिनके बारे में काफी यूजर्स भी नहीं जानते. इन्हीं में एक ऐसा प्लान भी है, जो 500 रुपये से कम में लंबी वैलिडिटी और कॉलिंग-डेटा का फायदा दे रहा है. आइए जानते हैं डिटेल्स में.
क्या है Airtel का 500 रुपये से कम वाला प्लान?
Airtel के पोर्टफोलियो में एक 500 रुपये से कम वाला प्रीपेड प्लान लिस्टेड है, जिसमें यूजर्स को 77 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. इस दौरान यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही डेली 600 फ्री SMS की सुविधा भी इस प्लान में मिलेगी. वहीं, डेटा कि बात करें तो इस प्लान में काम चलाऊ 6GB डेटा भी मिल रहा है. ऐसे में 500 रुपये से कम में यूजर्स को 77 दिन की वैलिडिटी के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेजिंग और डेटा का फायदा मिल रहा है.
क्या है एयरटेल के इस प्लान की कीमत?
एयरटेल के इस प्लान की कीमत कि बात करें, तो कंपनी ने इस प्लान की कीमत 489 रुपये रखा है. वहीं, डेली खर्च के हिसाब से देखा जाए, तो आपको हर दिन का खर्च लगभग 6 रुपये पड़ेगा.
इस प्लान में यूजर्स को और क्या फायदा मिल रहे हैं?
एयरटेल के इस 77 दिनों वाले प्लान में कंपनी यूजर्स को फ्री स्पैम अलर्ट, हेलोट्यून्स और Perplexity AI Pro का फ्री एक्सेस दे रही है.
किन यूजर्स के लिए है फायदेमंद?
ऐसे यूजर्स जिन्हें सिर्फ कॉलिंग और लंबी वैलिडिटी चाहिए, वे एयरटेल के इस प्लान को ले सकते हैं. इसके अलावा जिन्हें अपना नंबर लंबे समय तक सिर्फ एक्टिव रखना है, वे भी इस प्लान को ले सकते हैं. 500 रुपये से कम में उनका नंबर 77 दिनों तक एक्टिव रहेगा.
6GB डेटा पर क्या कोई डेली लिमिट है?
नहीं, इस प्लान में आप डेटा को कभी भी कैसे भी यूज कर सकते हैं.
क्या डेटा खत्म होने के बाद अलग से डेटा वाउचर लिया जा सकता है?
हां, अगर आपको डेटा की जरूरत है, तो आप अलग से डेटा वाउचर ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio ₹349 Plan: एक ही कीमत पर कौन दे रहा ज्यादा फायदे? रिचार्ज करने से पहले देख लें सब कुछ
यह भी पढ़ें: घर में है Wi-Fi, तो Airtel के ये सस्ते प्लान महीने भर नंबर रखेंगे ON, कीमत 300 रुपये से भी कम
