Airtel का बड़ा धमाका, अब हर दिन मिलेगा 4GB DATA, साथ में FREE ऐप्पल म्यूजिक और 30GB स्टोरेज का फायदा

Airtel 4GB Daily DATA Plan: Airtel के करोड़ों यूजर्स अब हर दिन 4GB डेटा का फायदा उठा सकते हैं. क्योंकि, कंपनी ने अपने एक प्लान में फेरबदल कर दिया है. जिससे अब यूजर्स को 3GB डेटा की जगह हर दिन 4GB डेटा का फायदा मिलेगा. साथ में फ्री एप्पल म्यूजिक, जियो हॉटस्टार और भी कई सारे बेनेफिट्स यूजर्स को इस प्लान में मिलेंगे. जानिए विस्तार से इसके बारे में.

By Shivani Shah | September 15, 2025 8:38 AM

Airtel 4GB Daily DATA Plan: क्या आपको भी ऑनलाइन मूवी देखने से लेकर रील्स स्क्रॉल करने तक के लिए हर दिन अनलिमिटेड डेटा चाहिए? अगर हां, तो खुश हो जाइए. क्योंकि, अब आपको हर दिन सिर्फ 2 या 3GB नहीं बल्कि डेली 4GB डेटा मिलेगा. जिससे आप हर दिन जितना चाहे उतना डेटा रगड़ कर इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, अगर आप 5G यूजर हैं, तो फिर क्या बात. आपको फिर सिर्फ 4GB नहीं बल्कि हर दिन अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा. यकीन नहीं हुआ न? पर ये सच है.

दरअसल, देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी में से एक एयरटेल अब अपने प्रीपेड यूजर्स को हर दिन 4GB डेटा का भी फायदा देगा. वो भी 28 दिनों तक. सबसे खास बात तो यह है की ये सिर्फ डेटा प्लान नहीं बल्कि एक ऑलराउंडर प्लान है. जिसमें यूजर्स कॉलिंग से लेकर मैसेजिंग और डेटा के साथ-साथ और भी बेनेफिट्स का फायदा उठा सकते हैं. ऐसे में जिन यूजर्स को ज्यादा डेटा चाहिए वे एयरटेल के इस प्लान को ले सकते हैं. तो फिर चलिए जानते हैं इस प्लान के बारे में.

एयरटेल का 4GB डेली डेटा प्लान | Airtel 4GB Daily DATA Plan

अगर आप सोच रहे हैं की एयरटेल ने एक नया प्लान निकाला है, तो आपको बता दें ऐसा कुछ नहीं है. दरअसल, एयरटेल ने अपने एक पुराने प्लान में ही फेरबदल की है. कंपनी ने अपने 449 रुपये वाले रिचार्ज प्लान, जिसमें पहले डेली 3GB डेटा की सुविधा मिलती थी उसे बदल दिया है. अब 449 रुपये वाले प्लान में एयरटेल यूजर्स को 3GB की जगह हर दिन 4GB डेटा का फायदा मिलेगा. वहीं, डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड कम होकर 64 Kbps तक हो जाएगी. इसके अलावा 5G यूजर्स हर दिन अनलिमिटेड डेटा का फायदा उठा सकते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. जिसमें यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 फ्री SMS का फायदा मिलेगा.

एयरटेल 449 रुपये प्लान डिटेल्स

मिलेंगे ये बेनेफिट्स | Airtel Rs 449 Plan Benefits

एयरटेल के 449 रुपये के प्लान में सिर्फ अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ मिलेगा. इस प्लान में आपको Google One क्लाउड स्टोरेज में 30GB तक फ्री एक्सेस, 28 दिनों के लिए JioHotstar का फ्री मोबाइल सब्सक्रिप्शन, Airtel XStream Play Premium (22+ OTTs) का फ्री सब्सक्रिप्शन, 6 महीनों तक Apple Music, 12 महीने यानी पूरे एक साल के लिए Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन और फ्री हैलोट्यून्स जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे.

एयरटेल 449 रुपये प्लान बेनेफिट्स

28 दिन के लिए 349 या 84 दिनों के लिए 859 रुपये Airtel का कौन सा प्लान है फायदेमंद?

Asia Cup 2025: Sony LIV पर फ्री में देखें लाइव मैच! Jio, Airtel और Vi के प्लान्स की पूरी लिस्ट