AI से फाइनेंशियल संस्थानों के साइबर सिक्योरिटी की बढ़ी चुनौती

शक्तिकांत दास ने कहा कि AI के आने के साथ साइबर सुरक्षा संबंधी चुनौतियां कई गुना बढ़ सकती हैं. इससे व्यक्तिगत जानकारी तक अनधिकृत पहुंच कायम की जा सकती है, जो उपभोक्ताओं के भरोसे को प्रभावित कर सकता है.

By Vikash Kumar Upadhyay | March 15, 2024 11:06 PM
an image

AI के आने से हमारा लाइफ आसान तो हुआ ही हैं लेकिन इसके साथ कई चुनौतियां भी आई हैं. इसके चलते कई सारे साइबर फ्रॉड भी हो रहा हैं. एआई के बढ़ रहे साइबर सिक्योरिटी के चुनौतियों को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि एआई से साइबर सुरक्षा चुनौतियां कई गुना बढ़ सकती हैं. इसके साथ ही उन्होंने वित्तीय संस्थानों से ग्राहक जानकारी की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के लिए कहा. दास ने यहां आरबीआई लोकपाल के वार्षिक सम्मेलन में अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि विनियमित संस्थाएं वित्तीय लेनदेन, ग्राहक संपर्क और परिचालन गतिविधियों से जुड़े आंकड़ें अपने पास रखती हैं. उन्होंने कहा, ”आंकड़ों के इस व्यापक भंडार में डेटा विश्लेषण के जरिए ग्राहक सेवा को बेहतर बनाने का एक अनूठा अवसर निहित है.”

दास ने कहा कि डेटा विश्लेषण की ताकत का उपयोग करके विनियमित संस्थाएं ग्राहकों की जरूरतों का अच्छी तरह से अनुमान लगा सकती हैं, मुद्दों का तुरंत समाधान कर सकती हैं और प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी वाले लेनदेन बढ़ने के साथ निगरानी प्रणालियों को मजबूत करने और संभावित धोखाधड़ी का पता लगाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करना महत्वपूर्ण है.

दास ने कहा कि एआई के आने के साथ साइबर सुरक्षा संबंधी चुनौतियां कई गुना बढ़ सकती हैं. इससे व्यक्तिगत जानकारी तक अनधिकृत पहुंच कायम की जा सकती है, जो उपभोक्ताओं के भरोसे को प्रभावित कर सकता है. भाषा इनपुट के साथ.

Also Read: दुनिया का पहला AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर डेविन की एंट्री, चुटकियों में डेवलप करेगा ऐप

संबंधित खबर

Optical Illusion: ‘गणतंत्र’ के बीच में कहां है ‘स्वतंत्र’, सिर्फ सच्चा देशभक्त ही 10 सेकंड के अंदर ढूंढ पाएगा

अब लंबी ट्रेन जर्नी नहीं होगी बोरियत भरी, इस सुपर ऐप पर फ्री में मिलेगा OTT का मजा

चीन में ट्रैफिक कंट्रोल करता दिखा रोबोट कॉप, वायरल वीडियो ने मचायी सनसनी

Corraleja फेस्टिवल में सांड के हमले से बुलफाइटर का हुआ ऐसा हाल, वायरल वीडियो देख सहम गए लोग

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version