Black Friday Sale ने मचाई तबाही, ₹25000 से कम में मिल रहा 55 इंच Smart TV, फटाफट चेक करें ऑफर्स

Flipkart Black Friday Sale में 55 इंच Smart TV पर अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर बड़ी स्क्रीन वाला टीवी लाने चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. चेक करिए ऑफर्स डिटेल्स.

By Shivani Shah | November 28, 2025 2:24 PM

55 inch Smart TV Under Rs. 25000: घर के हॉल को थियेटर लुक देने के लिए अब लोग 32 इंच के स्मार्ट टीवी नहीं, बल्कि 55 इंच या उससे ज्यादा बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी लगा रहे हैं. क्योंकि, बड़ी स्क्रीन और दमदार साउंड न सिर्फ थियेटर वाली फिलिंग देता है, बल्कि इससे हॉल का लुक भी प्रीमियम दिखता है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर के लिए 55 इंच स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं, तो फिर Flipkart Black Friday Sale बढ़िया मौका दे रहा है. फ्लिपकार्ट के ब्लैक फ्राइडे सेल में 55 इंच के स्मार्ट टीवी को आप 25 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं.

iFFALCON के 55 इंच स्मार्ट टीवी पर मिलेगी 64% तक की छूट

Flipkart Black Friday Sale में iFFALCON 55 inch LED Smart TV पर 64% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के साथ यह प्रोडक्ट 23,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है. इसके साथ ही इस टीवी पर फ्लिपकार्ट HDFC और BOB क्रेडिट कार्ड पर 1,250 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दे रहा है. ऐसे में आप इस टीवी को 22,749 रुपये में खरीद सकते हैं.

Iffalcon 55 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत

Thomson के 55 इंच स्मार्ट टीवी पर मिलेगी 64% तक की छूट

सेल में Thomson 55 inch QLED Smart TV पर 35% तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे 40,999 रुपये से घटकर इस टीवी की कीमत 26,799 रुपये हो गई है. वहीं, इसके अलावा इस प्रोडक्ट पर फ्लिपकार्ट BOB क्रेडिट कार्ड पर 1,750 रुपये और HDFC क्रेडिट कार्ड पर 1,250 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दे रहा है. ऐसे में आप इस टीवी को लगभग 25 हजार रुपये तक में खरीद सकते हैं.

Thomson 55 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत

यह भी पढ़ें: iPhone से लेकर Samsung के फ्लैगशिप मॉडल्स पर मिल रही तगड़ी छूट, फटाफट चेक करें डील्स

यह भी पढ़ें: Flipkart Black Friday Sale: Oppo Find X9 के लुढ़के दाम, मिल रहा जबरदस्त ऑफर