नए साल से पहले लुढ़के 55 इंच Smart TV के दाम, Sony भी ऑफर में शामिल, देखें पूरी लिस्ट

Smart TV: अगर आप भी नए साल से पहले 55 इंच स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर अमेजन पर कई प्रीमियम ब्रांड्स काफी सस्ते दाम पर मिल रहे हैं. इन टीवी में हाई रेजोल्यूशन, बेहतर पिक्चर ट्यूनिंग और अच्छे सॉफ्टवेयर फीचर्स मिलते हैं, जो आपका टीवी देखने का एक्सपीरियंस और भी शानदार बना देते हैं.

By Ankit Anand | December 27, 2025 9:03 AM

Smart TV: अगर आप साल खत्म होने से पहले अपने घर के लिए नया टीवी लेने का प्लान बना रहे हैं, तो यह सही मौका हो सकता है. दरअसल, Amazon पर इस समय कई ब्रांडेड टीवी काफी सस्ते दामों में मिल रहे हैं. इन टीवी में हाई रेजोल्यूशन, बेहतर पिक्चर ट्यूनिंग और अच्छे सॉफ्टवेयर फीचर्स मिलते हैं, जो आपका टीवी देखने का एक्सपीरियंस और भी शानदार बना देते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इस लिस्ट पर.

Sony BRAVIA 2M2 (55 inch)

4K टीवी की कीमतों में आई गिरावट के बाद Sony BRAVIA 2M2 अब पहले से कहीं ज्यादा समझदारी भरा ऑप्शन बन गया है. इसका 55 इंच का स्क्रीन साइज आम लिविंग रूम के लिए बिल्कुल सही है, जिसमें रंग नैचुरल दिखते हैं और खेल या फिल्मों के दौरान मूवमेंट भी स्मूद बना रहता है. Google TV की मदद से सारा कंटेंट आसानी से मैनेज हो जाता है

स्पेसिफिकेशन्स (Specifications)

  • डिस्प्ले: 55 इंच 4K अल्ट्रा HD LED पैनल
  • प्लेटफॉर्म: Google TV, वॉयस कंट्रोल के साथ
  • प्रोसेसर: 4K Processor X1
  • ऑडियो: Dolby Atmos सपोर्ट, ओपन बैफल स्पीकर्स के साथ
Sony bravia 2m2 (55 inch) price

TCL 55Q6C (55 inch)

इस लिस्ट में TCL 55Q6C भी है. इसका QD-Mini LED पैनल बेहतर कॉन्ट्रास्ट और साफ हाइलाइट्स देता है, जिससे फिल्में धुंधली नहीं बल्कि ज्यादा कंट्रोल्ड और शार्प दिखती हैं. Google TV की वजह से रोज का स्ट्रीमिंग इस्तेमाल आसान हो जाता है, वहीं साउंड इतना दमदार है कि शुरुआत में साउंडबार की जरूरत भी नहीं पड़ती.

स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले: 55-इंच QD-Mini LED 4K पैनल
  • रिफ्रेश रेट: 144Hz (VRR सपोर्ट के साथ)
  • स्मार्ट प्लेटफॉर्म: Google TV, वॉयस कंट्रोल के साथ
  • ऑडियो आउटपुट: 40W, Dolby Atmos सपोर्ट
Tcl 55q6c (55 inch) price

Xiaomi FX Pro QLED (55 inch)

Xiaomi FX Pro QLED बड़े लिविंग रूम के लिए एक शानदार ऑप्शन है. इसका 55-इंच QLED पैनल गहरे रंग, अच्छी ब्राइटनेस और स्थिर परफॉर्मेंस देता है, चाहे आप फिल्में देखें, मैच देखें या रोज का टीवी. Fire TV की वजह से स्ट्रीमिंग आसान रहती है, और दमदार स्पीकर्स तुरंत साउंडबार लगाने की जरूरत महसूस नहीं होने देते.

स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 55-इंच QLED 4K Ultra HD पैनल
  • प्लेटफॉर्म: Alexa वॉयस रिमोट के साथ Fire TV
  • ऑडियो: 34W स्पीकर्स, Dolby Audio और DTS-X सपोर्ट
  • कनेक्टिविटी: HDMI, USB, Wi-Fi, Bluetooth
Xiaomi fx pro qled (55 inch) price

VW Pro Series QLED (55 inch)

VW का 55-इंच Pro Series QLED टीवी आज के समय में 4K टीवी की गिरी हुई कीमतों के बीच एक अच्छा बैलेंस बनाता है. इसके रंग चमकदार दिखते हैं लेकिन बनावटी नहीं लगते, रात में देखने पर ब्लैक लेवल भी ठीक रहता है और स्पोर्ट्स या गेमिंग के दौरान स्क्रीन स्मूद बनी रहती है.

स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले: 55 इंच QLED 4K Ultra HD पैनल
  • साउंड: 30W 2.1 चैनल ऑडियो, Dolby Atmos सपोर्ट
  • OS: Google TV, वॉइस रिमोट के साथ
  • कनेक्टिविटी: 3 HDMI (eARC), 2 USB, Wi-Fi, Bluetooth
Vw pro series qled (55 inch) price

यह भी पढ़ें: 65 इंच Philips Smart TV अब 43 हजार से कम में, सस्ते में घर पर मिलेगा थिएटर का मजा