शाओमी ब्लैक शार्क गेमिंग फोन यूरोप में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स के बारे में

शाओमी ब्लैक शार्क की बिक्री शुरू हो चुकी है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस गेमिंग स्मार्टफोन को यूरोप में 16 नवंबर को लॉन्च किया गया. ब्लैक शार्क की ग्लोबल वेबसाइट पर इसके अलग-अलग वैरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. ब्लैक और ग्रे रंग में उपलब्ध यह गेमिंग स्मार्टफोन 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 21, 2018 9:06 AM
शाओमी ब्लैक शार्क की बिक्री शुरू हो चुकी है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस गेमिंग स्मार्टफोन को यूरोप में 16 नवंबर को लॉन्च किया गया. ब्लैक शार्क की ग्लोबल वेबसाइट पर इसके अलग-अलग वैरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. ब्लैक और ग्रे रंग में उपलब्ध यह गेमिंग स्मार्टफोन 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज से लैस है.
ग्लोबल मार्केट में 6 जीबी रैम वैरिएंट वाले शाओमी ब्लैक शार्क की कीमत 469 यूरो (करीब 38,300 रुपये) और 8 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 519 यूरो (करीब 42,400 रुपये) है. इस हैंडसेट में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ ही एड्रेनो 630 जीपीयू सुविधा भी दी गयी है. इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप लगा है जो क्रमश: 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का है. यह फोन एलईडी फ्लैश से लैस है. इसके 20 मेगापिक्सल वाले फ्रंट कैमरे का अपर्चर एफ/2.2 है.

Next Article

Exit mobile version