मेटल बॉडी के साथ मंगलवार को लॉन्च हुआ लेनोवो जेड 5 स्मार्टफोन
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने मंगलवार को एक नया मॉडल लॉन्च किया है. लेनोवो द्वारा मुहैया करायी गयी अधिकृत जानकारी के आधार पर मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि चीन में लॉन्च किया गया यह स्मार्टफोन जूक जेड सीरीज का है. इससे पहले कंपनी जूक जेड1, जेड2 और जेड2 प्रो को लॉन्च […]
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने मंगलवार को एक नया मॉडल लॉन्च किया है. लेनोवो द्वारा मुहैया करायी गयी अधिकृत जानकारी के आधार पर मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि चीन में लॉन्च किया गया यह स्मार्टफोन जूक जेड सीरीज का है.
इससे पहले कंपनी जूक जेड1, जेड2 और जेड2 प्रो को लॉन्च कर चुकी है. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की भी चर्चा है. फोन में छह जीबी रैम और चार टीबी क्लाउड स्टोरेज है. इस स्मार्टफोन को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है.
कई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि लेनोवो जेड 5 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डुअल रियर कैमरा होगा. इसके अलावा, इस फोन में 2,000 एचडी फिल्म्स के साथ 1,50,000 गीतों को स्टोरेज करने की सुविधा के साथ 10 लाख फोटो को सेव किया जा सकेगा. बताया जा रहा है कि इस फोन की बैटरी लाइफ बहुत ज्यादा है.
