‍Bengal Chunav 2021: बंगाल में कोई सुरक्षित नहीं… CM और मंत्री पर ‘हमले’, राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

West Bengal election, cm mamata banerjee injured, questions raised against security system : बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नामांकन भरकर हल्दिया से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम पहुंची थी. बुधवार को कई कार्यक्रम के तहत नंदीग्राम में मंदिर से लौटने के बाद कार का दरवाजा खोलकर स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान घायल हुई बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है. जेड प्लस की सुरक्षा प्राप्त मुख्यमंत्री के साथ यह हादसा उनकी सुरक्षा व्यवस्था में चूक की तरफ भी इशारा कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2021 9:01 PM

Bengal Chunav 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से मैदान में उतरी सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को नामांकन भरा. नामांकन के बाद ममता बनर्जी दुर्गा मंदिर में पूजा करने पहुंची. पूजा के बाद कार में सवार होने के दौरान दरवाजे पर ममता बनर्जी गिर गईं. ममता के मुताबिक दरवाजे के पास कई लोगों ने उन्हें घेर लिया और धक्का दिया. बंगाल की सीएम को लगी चोट पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग गया है. सीएम ममता बनर्जी को चोट सुरक्षा में बड़ी चूक है.

Also Read: TMC पर ‘चोट’ कोलकाता में, ममता घायल हुईं हल्दिया में, PM मोदी ने कहा था- …नंदीग्राम में गिरना तय किया है तो…

बंगाल या किसी दूसरे राज्य के सीएम को विशेष सुरक्षा व्यवस्था दी जाती है. ममता बनर्जी की सुरक्षा की बात करें तो हमेशा कमांडो तैनात रहते हैं. सीएम के साथ कॉनवे भी चलता है. इस दौरान किसी को भी सीएम के काफिले और उनके पास जाने की अनुमित नहीं होती है. लेकिन, बुधवार की घटना के बाद बीजेपी सीएम ममता बनर्जी पर ही तंज कस रही है. बीजेपी के मुताबिक पदयात्रा में ममता बनर्जी को बड़ी सुरक्षा मिलती है. लेकिन, बुधवार को वो नंदीग्राम के बिरूलिया में चोटिल हो गयीं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी की सिक्युरिटी में शामिल अधिकारियों से जवाब-तलब शुरू कर दिया गया है. नंदीग्राम सफर के लिए सीएम की सुरक्षा में किन सिक्युरिटी अधिकारी को शामिल किया गया था और घटना के दौरान सिक्युरिटी से जुड़े कौन अधिकारी शामिल थे? उनके बारे में भी जानकारी ली जा रही है. सीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर भी इंवेस्टिगेशन शुरू कर दिया गया है.

Also Read: बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले CM ममता बनर्जी ‘घायल’, पैर में लगी चोट, ट्रॉमा सेंटर में इलाज

सूत्रों की मानें तो राज्य की आईबी, एसटीएफ, सीआईडी और जिला पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री ने घटना के दौरान चार से पांच अंजान लोगों को अचानक उनके सामने आ जाने और जोर से धक्का मारकर कार का दरवाजा बंद किये जाने की बात मीडिया में कहीं थी. इसके बाद लोगों का पता लगाया जा रहा है.

Posted by : Babita Mali

Next Article

Exit mobile version