केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक का आरोप, टीएमसी समर्थकों ने उनके काफिले पर किया हमला

केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने दावा किया कि न सिर्फ मेरे काफिले पर पथराव किया गया, बल्कि गोलियां भी चलाई गईं. बम भी फेंके गए. पूरी घटना पुलिस के सामने हुई और वह मूकदर्शक बनी रही. मंत्री के काफिले पर उस वक्त हमला किया गया, जब वह भाजपा के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए एक कार्यक्रम में जा रहे थे.

By KumarVishwat Sen | February 25, 2023 9:05 PM

दिनहाटा (पश्चिम बंगाल) : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने शनिवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के समर्थकों ने पश्चिम बंगाल में कूचबिहार जिले के दिनहाटा में उनके काफिले पर हमला किया. हालांकि, बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी ने केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. प्रमाणिक के आवास के पास टीएमसी द्वारा दिन भर धरना दिये जाने के बाद एक हफ्ते के अंदर यह हमला हुआ है.

चलाई गईं गोलियां, फेंके गए बम

केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने दावा किया कि न सिर्फ मेरे काफिले पर पथराव किया गया, बल्कि गोलियां भी चलाई गईं. बम भी फेंके गए. पूरी घटना पुलिस के सामने हुई और वह मूकदर्शक बनी रही. मंत्री के काफिले पर उस वक्त हमला किया गया, जब वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए एक कार्यक्रम में जा रहे थे.

पुलिस ने लाठीचार्ज किया

समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, संपर्क किये जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा के कई कार्यकर्ता हमले में घायल हुए हैं. टीएमसी समर्थकों ने उन्हें काले झंडे दिखाए, जिसके बाद दोनों दलों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.

कानून व्यवस्था की स्थिति खराब : भाजपा

भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री की कार पर इस तरह के हमले से राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति का पता चलता है. भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि राज्यपाल को केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमले का संज्ञान लेना चाहिए और राज्य में अनुच्छेद 355 लागू करने के लिए कदम उठाना चाहिए.

Also Read: पश्चिम बंगाल में 7 साल की बच्ची से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, अस्पताल में भर्ती
टीएमसी ने लगाया तोड़फोड़ करने का आरोप

आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने भाजपा की बंगाल इकाई के नेतृत्व पर अपने कार्यकर्ताओं को राज्य के शांतिपूर्ण माहौल में खलल डालने के लिए उकसाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिनहाटा में टीएमसी पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की और हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया. उस इलाके के लोग पिछले साल राजवंशी समुदाय के एक युवक की बीएसएफ कर्मियों द्वारा हत्या कर दिये जाने को लेकर गुस्से में हैं. प्रमाणिक उस विभाग के मंत्री हैं.

Next Article

Exit mobile version