भाजपा के नेता हंसी-मजाक में भी अपशब्द नहीं कहते : सुकांत

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने सीएम पर किया कटाक्ष

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:21 PM

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने सीएम पर किया कटाक्ष हल्दिया. तमलुक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गांगुली के समर्थन में बुधवार को प्रचार करने पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सीएम ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपने भाषण में जिन शब्दों का प्रयोग करती हैं, इस तरह की भाषा का प्रयोग भाजपा के नेता हंसी-मजाक में भी नहीं करते हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि चुनाव आयोग को उनके शब्द सुनायी नहीं देते हैं. मालूम रहे कि सीएम के खिलाफ की गयी विवादित टिप्पणी को लेकर पूर्व न्यायाधीश व भाजपा प्रत्याशी अभिजीत गांगुली के चुनाव प्रचार पर चुनाव आयोग ने 24 घंटे के लिए रोक लगा दी गयी थी. उन्होंने तमलुक के विकास के लिए अभिजीत गांगुली को वोट देने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version