BJP का ‘सोनार बांग्ला’, सोनारपुर में फिल्म सिटी, ऑस्कर की तरह टैगोर प्राइज, बिना डर के दुर्गा और सरस्वती पूजा

Sonar Bangla Sonkolpo Potro: पश्चिम बंगाल चुनाव बीजेपी के लिए ने रविवार को संकल्प पत्र (मेनिफेस्टो) जारी कर दिया. पश्चिम बंगाल की जनता का दिल जीतने के लिए बीजेपी ने संकल्‍प पत्र में कई लोक-लुभावने वादे भी किए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल में अवैध घुसपैठ को लेकर पार्टी ने लक्ष्‍य साफ कर दिया है. बीजेपी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में सीएए लागू किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2021 8:29 PM

Sonar Bangla Sonkolpo Potro: पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को संकल्प पत्र (मेनिफेस्टो) जारी कर दिया. पश्चिम बंगाल की जनता का दिल जीतने के लिए बीजेपी ने संकल्‍प पत्र में कई लोक-लुभावने वादे किए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल में अवैध घुसपैठ को लेकर पार्टी ने लक्ष्‍य साफ कर दिया है. बीजेपी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में सीएए लागू किया जाएगा.

Also Read: भाजपा के संकल्प पत्र ‘ए बार सोनार बांग्ला ए बार बीजेपी’ में बेटियों को मुफ्त शिक्षा, किसानों को 10 हजार रुपये और नये कोलकाता का वादा
बंगाल की संस्कृति को दुनियाभर में दिलाएंगे पहचान

केंद्रीय गृहमंंत्री अमित शाह ने बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के संकल्प पत्र को जारी करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार बनी तो बंगाल की समृद्ध विरासत को दुनियाभर में पहचान दिलाई जाएगी. संयुक्त राष्ट्रसंघ में बंगाली भाषा को जगह दिलाने को कोशिश की जाएगी. इसके अलावा सोनारपुर में फिल्म सिटी और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में विश्व स्तरीय म्यूजियम बनाने की बात कही गई.

पश्चिम बंगाल की समृद्ध संस्कृति के लिए बड़े एलान 

  • नोबेल और सत्यजीत राय अवॉर्ड की तर्ज पर ग्लोबली टैगोर प्राइज

  • बंगाल को भारत की सांस्कृतिक राजधानी बनाने के लिए 11,000 करोड़ का फंड

  • बंगाली संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हर राज्य की राजधानी में गुरुदेव सेंटर फॉर कल्चरल एक्सीलेंस

  • बंगाल की समृद्ध संस्कृति के लिए कोलकाता में विश्व स्तरीय सोनार बांग्ला म्यूजियम

  • नेताजी के जन्मदिन पर 23 जनवरी को बड़े पैमाने पर पराक्रम दिवस का आयोजन

  • बिना किसी भेदभाव और भय के दुर्गा और सरस्वती पूजा का आयोजन

  • गंगासागर मेला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए 2,500 करोड़ के फंड का प्रावधान

  • पुरोहितों को पुरोहित वेलफेयर बोर्ड के तहत हर महीने 3,000 रुपए की मदद

  • चैतन्य महाप्रभु के उपदेशों को पढ़ाने के लिए चैतन्य महाप्रभु आध्यात्मिक इंस्टीट्यूट की स्थापना

  • राज्य के मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 100 करोड़ का फंड

  • नेताजी और आजाद हिंद फौज की यात्रा को बताने के लिए 1,000 करोड़ का प्रावधान

  • तमलुक में ताम्रलिप्ता जातीय म्यूजियम की स्थापना

  • संयुक्त राष्ट्रसंघ में बंगाली भाषा को दर्जा दिलाने के लिए केंद्र सरकार के साथ सहयोग

  • राज्य सरकार के विभागों में बंगाली भाषा के इस्तेमाल पर जोर

  • ठाकुर पंचानन वर्मा की विरासत संजोने के लिए 250 करोड़ की मदद

  • सोनारपुर में महानायक उत्तम कुमार फिल्म सिटी की स्थापना

Next Article

Exit mobile version