पश्चिम बंगाल: विभिन्न मांगो को लेकर राज्य के शिक्षण-गैर शिक्षण कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

सिलिगुड़ी: विभिन्न जिलों के व्यावसायिक शिक्षक, प्रशिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी सिलीगुड़ी के नूकाघाट मोर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. शिक्षकों की मांग है कि उन्हें नौकरी में तत्काल नियमित किया जाए. इसके अलावा वे तत्काल नियुक्ति, वेतनमान जैसी मांगों को लेकर भी हड़ताल कर रहे हैं. इससे पहले भी कई महिलाओं ने मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 7:49 AM

सिलिगुड़ी: विभिन्न जिलों के व्यावसायिक शिक्षक, प्रशिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी सिलीगुड़ी के नूकाघाट मोर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. शिक्षकों की मांग है कि उन्हें नौकरी में तत्काल नियमित किया जाए. इसके अलावा वे तत्काल नियुक्ति, वेतनमान जैसी मांगों को लेकर भी हड़ताल कर रहे हैं. इससे पहले भी कई महिलाओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा. उनकी मांग है कि कई साल पहले परीक्षा ली गई. ये परीक्षाएं आंगनबाड़ी सेविकाओं की नियुक्ति के लिए की गयी थी लेकिन इतना वक्त बीत जाने के बावजूद नियुक्ति नहीं हुई.