कालियाचक में 13 किलोग्राम मणिपुरी गांजा जब्त, पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

कालियाचक थाना पुलिस ने रविवार देर रात उन्नत क्वालिटी का 13 किलोग्राम मणिपुरी गांजा जब्त करने के साथ दो नशा कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सोमवार को मालदा कोर्ट में पेश किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2020 10:02 PM

मालदा (सिलीगुड़ी) : कालियाचक थाना पुलिस ने रविवार देर रात उन्नत क्वालिटी का 13 किलोग्राम मणिपुरी गांजा जब्त करने के साथ दो नशा कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सोमवार को मालदा कोर्ट में पेश किया गया.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बोरी में गांजा भरकर दो कारोबारी मालदा शहर की ओर जा रहे हैं. तभी पुलिस ने कालियाचक बस स्टैंड के पास दोनों को गांजा सहित दबोच लिया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मालदा कोर्ट में सोमवार को पेश किया गया.

Also Read: जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के सहायक अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव, सिलीगुड़ी में दो नये मामले

दोनों आरोपी का नाम सिंटू मंडल व विकास मंडल है. एक आरोपी कालियाचक का तथा दूसरा गाजोल थाना इलाके का रहनेवाला है. जब्त गांजे का अनुमानित मूल्य लाखों में बतायी जा रही है.

Also Read: माटीगाड़ा कोविड अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़ेगी, सिलीगुड़ी महकमा परिषद व नगर निगम के लिए टास्क फोर्स का भी होगा गठन

पुलिस सूत्रों का कहना है कि मणिपुरी गांजा काफी महंगा होता है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो लोग गांजा को मालदा शहर में किसी को देने जा रहे थे. मालदा के एसपी आलोक राजोरिया ने बताया कि गांजा सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की गयी.

Posted By : Samir ranjan.