शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, टीएमसी के टिकट पर लड़ रहे चुनाव

आसनसोल संसदीय सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा भले ही टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उन पर बाहरी होने को लेकर निशाना भी साधा जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2022 2:33 PM

कोलकाता : बॉलीवुड के अभिनेता से राजनेता बने शॉर्टगन के नाम से विख्यात शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को आसनसोल उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. वे ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के टिकट पर आसनसोल से उपचुनाव लड़ रहे हैं. इस साल के शुरुआती महीनों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को भाजपा की ओर से टिकट दिए जाने और चुनाव में हार के बाद यह सीट खाली थी. हालांकि, पश्चिम बंगाल की इस सीट से उनके चुनाव लड़ने को लेकर सियासी गलियारे में काफी गहमागहमी है. उनके इस फैसले पर कई सवाल भी दागे जा रहे हैं.

मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो आसनसोल संसदीय सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा भले ही टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उन पर बाहरी होने को लेकर निशाना भी साधा जा रहा है. बाहरी होने का सवाल भाजपा की ओर से उठाया गया, जिसके जवाब में उन्होंने भाजपा पर ही पलटवार करते निशाना साधा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस से चुनाव लड़ सकते हैं तो मैं आसनसोल से क्यों नहीं?

बताते चलें कि भाजपा के सुकांत मजूमदार और अग्निमित्र पॉल जैसे बंगाल के नेताओं ने हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा को राज्य में बाहरी व्यक्ति के रूप में पेश किया है. आसनसोल लोकसभा सीट और बॉलीगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान होना है और 16 अप्रैल को मतगणना होगी. बंगाल के भाजपा नेताओं पर पलटवार करते हुए सवाल पूछा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ऐसा क्यों नहीं कहती, जो वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं.

Also Read: West Bengal News : आसनसोल में एएमसी चुनाव में उम्मीदवारों के चयन ने लिए भाजपा ने शुरू की ये अनोखी प्रक्रिया

सिन्हा ने पश्चिम वर्धमान जिले के अंडल हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि उन्हें विश्वास है कि आसनसोल की जनता तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी के नाम पर वोट डालेगी, जो बंगाल के विकास के लिए हमेशा खड़ी रही हैं. उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री जैसी राष्ट्रीय हस्ती का कहीं और से चुनाव लड़ना स्वीकार्य है, तो मेरे लिए भी यही होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version