पश्चिम बंगाल : संदेशखाली कांड के मास्टरमाइंड शाहजहां शेख को तृणमूल ने 6 साल के लिए किया पार्टी से निलंबित

पश्चिम बंगाल : संदेशखाली नेता शाहजहां शेख को सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल ने छह साल के लिए निलंबित कर दिया है. सुकांत मजूमदार ने कहा, ''तृणमूल ने अपना चेहरा बचाने के लिए शाहजहां शेख को निलंबित किया है. इतने समय तक इसे दोषी नहीं माना गया. गिरफ्तारी या निलंबन सब ड्रामा है.

By Shinki Singh | February 29, 2024 4:14 PM

पश्चिम बंगाल में संदेशखाली नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) को सत्तारूढ़ तृणमूल ने छह साल के लिए निलंबित कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोपी तृणमूल के बाहुबली नेता शाहजहां शेख को छह वर्ष के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. ब्रायन ने कहा, हमने शाहजहां शेख को छह वर्षों के लिए पार्टी से निलंबित करने का फैसला किया है. हमेशा की तरह हम अपनी बात पर अडिग हैं. हमने अतीत में भी ऐसे उदाहरण स्थापित किए हैं और आज भी हम ऐसा कर रहे हैं. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए डेरेक ने कहा, ”हम भाजपा को उन नेताओं को निलंबित करने की चुनौती देते हैं, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार और कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

किसी के खिलाफ शिकायत मिलती है तो तृणमूल कार्रवाई करती है : मंत्री ब्रत्य बसु

राज्य मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा, ”यह इस बात का सबूत है कि जब पार्टी में किसी के खिलाफ शिकायत मिलती है तो तृणमूल कार्रवाई करती है. हालांकि तृणमूल के लिए यह कोई नई बात नहीं है. तृणमूल पहले भी ऐसा कर चुकी है. लेकिन भाजपा जमीनी स्तर की नहीं है. हम प्रधानमंत्री को चैलेंज करते है कि वह शुभेंदु अधिकारी, हेमंत विश्वकर्मा निलंबित करके दिखाये.

West Bengal Breaking News live : संदेशखाली मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की याचिका पर सुनवाई करेगी अदालत

तृणमूल ने अपना चेहरा बचाने के लिए शाहजहां शेख को निलंबित किया : सुकांत मजूमदार

तृणमूल द्वारा शाहजहां को निलंबित किये जाने के बारे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ”तृणमूल ने अपना चेहरा बचाने के लिए शाहजहां शेख को निलंबित किया है. इतने समय तक इसे दोषी नहीं माना गया. गिरफ्तारी या निलंबन सब ड्रामा है. जिस तरह से वह कोर्ट में प्रवेश कर रहा था, ऐसा नहीं लग रहा था कि उसे गिरफ्तार किया गया है. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शाहजहां ने खुद को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करा दिया है.

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में महिलाओं के यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोपी तृणमूल के बाहुबली नेता शाहजहां शेख को छह वर्ष के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया।शेख को 55 दिनों तक फरार रहने के बाद बृहस्पतिवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। शेख के फरार रहने के दौरान उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखालि में महिलाओं के नेतृत्व में कई हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुए थे।संदेशखालि विधानसभा क्षेत्र के पार्टी संयोजक शेख उत्तर 24 परगना जिला परिषद के सदस्य भी है। उत्तर 24 परगना जिला परिषद पर तृणमूल का कब्जा है।

Next Article

Exit mobile version