तृणमूल के चुनाव प्रचार में दिखे स्कूली बच्चे, राजनीतिक बयानबाजी हुई तेज
दक्षिण 24 परगना के जयनगर लोकसभा क्षेत्र में फिर से पार्टियों के बीच चुनाव रैली में स्कूल के बच्चों से मार्च कराने को लेकर जुबानी जंग तेज हो गयी है.
जयनगर. दक्षिण 24 परगना के जयनगर लोकसभा क्षेत्र में फिर से पार्टियों के बीच चुनाव रैली में स्कूल के बच्चों से मार्च कराने को लेकर जुबानी जंग तेज हो गयी है. सोमवार को जयनगर लोकसभा क्षेत्र की तृणमूल प्रत्याशी प्रतिमा मंडल के समर्थन में भांगड़ स्थित एक नंबर ब्लॉक के बोदरा बाजार से निमतला तक करीब तीन किलोमीटर तक जुलूस निकाला गया, जिसमें कुछ स्कूली बच्चे तृणमूल की सरकार की योजनाओं के बैनर लेकर मार्च का नेतृत्व करते दिखे.
आइएसएफ के जिला अध्यक्ष अब्दुल मलिक ने कहा कि अनुदान के जरिए लोगों को बेवकूफ बनाने की राजनीति चल रही है. स्कूली बच्चों का जुलूस बनाकर चलना दंडनीय अपराध है. बच्चों के मन में अभी से राजनीति भरी जा रही है. अब तृणमूल के साथ कोई आम आदमी नहीं है, इसलिए जुलूस को स्कूली बच्चों से भरा जा रहा है. भाजपा राज्य समिति के सदस्य एस दास ने कहा यह अमानवीय कार्य है. नेता अपने घरों के बच्चों को एसी में रखते हैं और गरीब घरों के बच्चों को जुलूस में भाग लेने के लिए मजबूर करते हैं. स्कूली बच्चों का जुलूस में चलना किसी भी तरह से उचित नहीं है. वह इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
