तृणमूल के चुनाव प्रचार में दिखे स्कूली बच्चे, राजनीतिक बयानबाजी हुई तेज

दक्षिण 24 परगना के जयनगर लोकसभा क्षेत्र में फिर से पार्टियों के बीच चुनाव रैली में स्कूल के बच्चों से मार्च कराने को लेकर जुबानी जंग तेज हो गयी है.

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 11:12 PM

जयनगर. दक्षिण 24 परगना के जयनगर लोकसभा क्षेत्र में फिर से पार्टियों के बीच चुनाव रैली में स्कूल के बच्चों से मार्च कराने को लेकर जुबानी जंग तेज हो गयी है. सोमवार को जयनगर लोकसभा क्षेत्र की तृणमूल प्रत्याशी प्रतिमा मंडल के समर्थन में भांगड़ स्थित एक नंबर ब्लॉक के बोदरा बाजार से निमतला तक करीब तीन किलोमीटर तक जुलूस निकाला गया, जिसमें कुछ स्कूली बच्चे तृणमूल की सरकार की योजनाओं के बैनर लेकर मार्च का नेतृत्व करते दिखे.

इस रैली में जयनगर से तृणमूल उम्मीदवार प्रतिमा मंडल, कैनिंग पूर्व के विधायक सौकत मोल्ला सहित अन्य उपस्थित थे. रैली में कन्याश्री, रूपश्री, सबुश्री समेत विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के मॉडल प्रस्तुत किये गये. कथित तौर पर जुलूस में विभिन्न स्कूलों के बच्चों को मॉडल के तौर पर शामिल किया गया था. विपक्ष ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. माकपा राज्य समिति के सदस्य तुषार घोष ने कहा कि सरकार की विभिन्न परियोजनाएं तृणमूल की पैतृक संपत्ति नहीं है. आम जनता के टैक्स के रुपये से कुछ कल्याणकारी कार्य होते हैं. स्कूली बच्चों को साइकिलें दी जा रही हैं. आम लोगों को इस डर से जुलूस में आना पड़ता है कि अगर वे तृणमूल के जुलूस में नहीं आयेंगे, तो उन्हें विभिन्न परियोजनाओं का लाभ नहीं मिल पायेगा. विपक्ष ने कहा है कि वह इस प्रचंड गर्मी के दौरान जुलूसों में स्कूली बच्चों की भागीदारी का कड़ा विरोध करते हैं.

आइएसएफ के जिला अध्यक्ष अब्दुल मलिक ने कहा कि अनुदान के जरिए लोगों को बेवकूफ बनाने की राजनीति चल रही है. स्कूली बच्चों का जुलूस बनाकर चलना दंडनीय अपराध है. बच्चों के मन में अभी से राजनीति भरी जा रही है. अब तृणमूल के साथ कोई आम आदमी नहीं है, इसलिए जुलूस को स्कूली बच्चों से भरा जा रहा है. भाजपा राज्य समिति के सदस्य एस दास ने कहा यह अमानवीय कार्य है. नेता अपने घरों के बच्चों को एसी में रखते हैं और गरीब घरों के बच्चों को जुलूस में भाग लेने के लिए मजबूर करते हैं. स्कूली बच्चों का जुलूस में चलना किसी भी तरह से उचित नहीं है. वह इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version