Lok Sabha Election 2024 : हावड़ा के लिलुआ में स्थित भारतीय हाईस्कूल में पीठासीन अधिकारी को हटाया गया

Lok Sabha Election 2024 : दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस बाली ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी पीठासीन अधिकारी के साथ लोगों को चुनाव केंद्र में प्रवेश कर धमाका रहे हैं.

By Shinki Singh | May 20, 2024 6:58 PM

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल के हावड़ा के लिलुआ में स्थित भारतीय हाईस्कूल में पीठासीन अधिकारी को हटाया गया. उक्त अधिकारी के खिलाफ हावड़ा लोकसभा केंद्र (Lok Sabha Center) के भाजपा प्रत्याशी डॉ रथीन चक्रवर्ती ने पक्षपात का आरोप लगाया था. पीठासीन अधिकारी के रवैये के कारण भारतीय स्कूल में तीन घंटे से लोग वोट नहीं कर पा रहे थे. निर्वाचन कमिशन को शिकायत करने के बाद कमिशन ने दोषी पीठासीन अधिकारी को वहां से हटा दिया है.सच्चाई की जीत हुई है. दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस बाली ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी पीठासीन अधिकारी के साथ लोगों को चुनाव केंद्र में प्रवेश कर धमाका रहे हैं.

सलकिया में एक अपार्टमेंट के गार्ड को गोली मारने की धमकी

-मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत श्री अरविंद रोड स्थित वृंदावन अपार्टमेंट के गार्ड मंजूर खान को कुछ युवकों ने गोली मारने की धमकी दे दी. उन्होंने बताया कि 10 से 12 युवक बाइक से पहुंचे और अपार्टमेंट के मेन गेट पर ताला लगाने के लिए कहा. युवकों ने धमकी देते हुए कहा कि अपार्टमेंट में रहने वाले लोग बाहर नहीं निकले. गेट खोलने पर गोली मार दी जायेगी. गेट करीब दो घंटे तक बंद रहा. इसके बाद केंद्रीय बल के जवान वहां पहुंचे और गेट खोला गया. इसके बाद लोगों ने मतदान किया.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के भाई मतदाता सूची में नाम न होने की वजह से नहीं डाल सके वोट

माकपा पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट

मध्य हावड़ा के कासुंदिया महाकाली गर्ल्स स्कूल में माकपा के पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है. आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने माकपा के पोलिंग एजेंट को वहां से खदेड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही माकपा प्रत्याशी सब्यसाची चटर्जी मौके पर पहुंचे. हालांकि केंद्रीय बल के जवानों ने स्थिति को काबू में कर लिया. वहीं, उत्तर हावडा के सलकिया के त्रिपुरा राय लेन में माकपा कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी. कार्यालय में रखे कुर्सी और टेबल को तोड़ दिया गया. तोड़फोड़ का आरोप तृणमूल पर है.

आईएसएफ के कैंप में तोड़फोड़

जेबीपुर विधानसभा अंतर्गत दक्षिण संतोषपुर मिद्ददे पाड़ा में आईएसएफ के कैंप में तोड़फोड़ और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गयी. तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर है. हालांकि तृणमूल ने इस घटना से इंकार किया है. तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि माकपा और आईएसएफ के बीच मारपीट हुई थी. तृणमूल का कोई लेना-देना नहीं है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के बदले सुर कहा, I.N.D.I‌.A गठबंधन की सरकार तृणमूल ही बनायेगी

Next Article

Exit mobile version