सातवें चरण : केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर बैठक आज

लोस चुनाव. बशीरहाट व सुंदरवन में मतदान के लिए विशेष तैयारियों में जुटा आयोग

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:13 PM

लोस चुनाव. बशीरहाट व सुंदरवन में मतदान के लिए विशेष तैयारियों में जुटा आयोग कोलकाता. सातवें यानी अंतिम चरण के चुनाव के तहत एक जून को राज्य की नौ लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा. यह चरण चुनाव आयोग के लिए काफी अहम है, क्योंकि अंतिम चरण में सुंदरवन के साथ ही बशीरहाट, जादवपुर व मथुरापुर के लिए भी वोटिंग होगी. सुंदरवन चारों ओर से नदी, समुद्र व जंगल से घिरा हुआ है. यहां चुनाव कराने में आयोग को कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि सुंदरवन के कई द्वीप पर स्थित मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को चुनाव से दो दिन पहले ही पहुंचना पड़ेगा. साथ ही मतदान वाले दिन मौसम भी खराब रह सकता है. सुंदरवन में फोन व इंटरनेट की कनेक्टिविटी भी बड़ी समस्या है. इस संबंध में राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक आला अधिकारी ने बताया कि सातवें चरण में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए केंद्रीय पुलिस बल की 1020 कंपनी उतारी जायेगी. वहीं, इस चरण में कनेक्टिविटी के अभाव 60 से अधिक पोलिंग स्टेशनों पर वेब कास्टिंग कराना संभव नहीं है. अंतिम दौर में बशीरहाट व जयनगर ऐसे लोकसभा क्षेत्र हैं, जिनके 439 मतदान केंद्रों पर चुनाव से दो दिन पहले मतदान कर्मियों को पहुंचना होगा. अधिकारी ने बताया कि बशीरहाट के संदेशखाली में 78 और हिंगलगंज में 100 और जयनगर लोकसभा सीट के गोसाबा विधानसभा क्षेत्र में 258 पोलिंग स्टेशनों पर वोटकर्मियों को मतदान से दो दिन पहले पहुंचना होगा. बशीरहाट, जादवपुर व मथुरापुर पर आयोग की नजर चुनाव आयोग को अंदेशा है कि, अंतिम चरण में बशीरहाट के संदेशखाली व हिंगलगंज विधानसभा, जादवुर के भांगड़ सह मथुरापुर लोकसभा सीट के कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन राजनीतिक हिंसा हो सकती है. इस कारण चुनाव आयोग कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष ध्यान दे रहा है. बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दिन केंद्रीय बल के 110 कंपनी जवानों को तैनात किया जायेगा. वहीं, इस लोकसभा क्षेत्र के संदेशखाली विधानसभा क्षेत्र में कुल 251 पोलिंग स्टेशन हैं. राज्य के अंतिम चरण में केंद्रीय बलों की तैनाती, सुरक्षा सह कानूनी व्यवस्था से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए गुरुवार दोपहर 12 बजे सीईओ कार्यालय में अहम बैठक बुलायी गयी है. बैठक में चुनाव आयोग के विशेष जनरल व पुलिस पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा उत्तर व दक्षिण 24 परगना सह कोलकाता के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व डीसी स्तर के पुलिस अधिकारी भी वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version