ममता बनर्जी की सुरक्षा में चूक, सीएम आवास में घुसा अनजान व्यक्ति, रातभर वहीं सोया रहा

West Bengal CM House Security Breach: रविवार सुबह कोलकाता पुलिस के कमिश्नर विनीत गोयल और राज्य पुलिस के डीजी मनोज मालवीय सीएम आवास पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. कहा जा रहा है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से बीमार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2022 10:30 PM

West Bengal CM House Security Breach: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. कालीघाट इलाके में स्थित मुख्यमंत्री आवास (West Bengal Chief Ministers Residence) की रेलिंग फांदकर एक अनजान व्यक्ति परिसर में घुस गया. घटना शनिवार देर रात करीब एक बजे की बतायी जा रही है. रविवार सुबह वह व्यक्ति आवासीय परिसर में खड़ी गाड़ी के पास सोते हुए मिला. सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत उसे पकड़कर कालीघाट थाना की पुलिस के हवाले कर दिया.

  • नजर पड़ने पर सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे कालीघाट थाने की पुलिस के हवाले किया

  • कोलकाता पुलिस कमिश्नर व डीजी पहुंचे सीएम आवास, लिया जायज

सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ जांच शुरू

जानकारी मिलने के बाद रविवार सुबह कोलकाता पुलिस के कमिश्नर विनीत गोयल और राज्य पुलिस के डीजी मनोज मालवीय सीएम आवास पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. कहा जा रहा है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से बीमार है. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा के दायित्व में रहनेवाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गयी है.

Also Read: ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान- कृषक बंधु योजना के तहत 89 लाख किसानों के बैंक अकाउंट में भेजे जायेंगे पैसे
सीएम के काफिले में रहती हैं 18 गाड़ियां

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री को जेड प्लस की सुरक्षा मुहैया करायी जाती है. उनके काफिले में पायलट वैन सहित कुल 18 गाड़ियां रहती हैं. उनकी सुरक्षा का दायित्व डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी पर होता है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि कालीघाट थाने की पुलिस एवं लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. वहीं, लालबाजार सूत्रों का कहना है कि कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम भी उस व्यक्ति से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसका मकसद क्या था.

Next Article

Exit mobile version