देश के बेहतरीन विश्वविद्यालयों की सूची में बंगाल के ये विश्वविद्यालय टॉप टेन में

भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर ने सूची में पहला स्थान हासिल किया है. दूसरे नंबर पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय है. तीसरे नंबर पर जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी है. चौथे स्थान पर जादवपुर विश्वविद्यालय है. पांचवें स्थान पर अमृता विश्वपीठ हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2022 9:23 AM

पश्चिम बंगाल: शिक्षण प्रतिष्ठान और शिक्षादान के मामले में शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची हर साल प्रकाशित की जाती है. इसी तरह इस साल भी यह सूची शुक्रवार को प्रकाशित हुई है. इस सूची के प्रकाशन के बाद यह देखा गया है कि बंगाल के कई विश्वविद्यालयों को टॉप टेन में इस सूची में रखा गया है. एनआईआरएफ की ओर से जारी की गयी सेंट्रल रैंकिंग में भी शुरू से ही आश्चर्य देखने को मिली है. क्योंकि इस सूची में कई विवादास्पद विश्वविद्यालय रैंकिंग के शीर्ष दस में जगह बनाने में सफल रहे. इन विवादास्पद विश्वविद्यालयों में जेएनयू, जादवपुर विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय शामिल हैं. इस नई प्रकाशित सूची में बंगाल का जादवपुर विश्वविद्यालय और कलकत्ता विश्वविद्यालय पहला स्थान हासिल करने में सफल रहे हैं.

बैंगलोर को मिला पहला स्थान

भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर ने सूची में पहला स्थान हासिल किया है. दूसरे नंबर पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय है. तीसरे नंबर पर जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी है. चौथे स्थान पर जादवपुर विश्वविद्यालय है. पांचवें स्थान पर अमृता विश्वपीठ हैं. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय छठे स्थान पर है. सातवें स्थान पर मणिपाल अकादमी है.आठवें स्थान पर कलकत्ता विश्वविद्यालय है. वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान नौवें स्थान पर है. हैदराबाद विश्वविद्यालय दसवें स्थान पर है. इस बार फिर से, विश्वभारती विश्वविद्यालय केंद्रीय सूची में 98 वें स्थान पर है. इससे पहले वे इस लिस्ट में 64वें नंबर पर थे. विश्वभारती विश्वविद्यालय का रैंकिंग और नीचे जा रहा है. इसके कारण विश्वभारती विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं में घोर निराशा देखी जा रही है.

Also Read: NIRF Ranking 2022: देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में BIT मेसरा 53वें स्थान पर, पिछले साल थी 46वीं रैंक
IIT मद्रास को मिला पहला स्थान

वहीं इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की सूची में सभी विश्वविद्यालयों में IIT मद्रास को पहला स्थान दिया गया है. 2021 में भी इस यूनिवर्सिटी को पहला स्थान मिला था. वहीं, इस सूची में IIT खड़गपुर छठे स्थान पर है. कॉलेजों में देश का सबसे अच्छा कॉलेज नई दिल्ली का मिरांडा हाउस है. वहीं बंगाल के सेंट जेवियर्स ने इस सूची में आठवें और बेलूर के रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ ने नौवें स्थान पर जगह बनाया है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Next Article

Exit mobile version