West Bengal News: मालदा में आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत, 2 झुलसे

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के मालदा में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. 2 लोग झुलस गए हैं. चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है.

By Mithilesh Jha | May 17, 2024 11:21 AM

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में अचानक हुई बारिश की वजह से वज्रपात में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. मालदा के एसपी प्रदीप कुमार ने इसकी पुष्टि की है. पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (16 मई) को हुई इस घटना पर संवेदना प्रकट की है.

मालदा में वज्रपात से 12 लोगों की मौत पर ममता ने जताया शोक

ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा कि वज्रपात में इतने लोगों की मौत से दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि मालदा में वज्रपात की दुखद घटना हुई है. मेरा मन बेहद दुखी है. मैं इस घटना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देती हूं और उनके निकट परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं.

ममता बनर्जी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

ममता बनर्जी ने आगे लिखा कि घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं. जिला प्रशासन के अधिकारी उनकी मदद में लगे हुए हैं. पीड़ित परिवारों को प्रशासन कि ओर से जरूरी मदद दी जाएगी. उनके लिए जो भी जरूरी होगा, जिला प्रशासन करेगा. हमारे वश में जितना कुछ है, हम पीड़ित परिवारों के लिए करेंगे, ताकि उनकी मदद हो सके.

अधिकारियों से बातचीत के बाद मृतकों को देंगे मुआवजा : डीएम

मालदा के जिलाधिकारी नितिन सिंघानिया ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की गाइडलाइंस का पालन करते हुए और संबंधित अधिकारियों से बातचीत करने के बाद पीड़ित परिवारों को प्रशासन की ओर से 2-2 लाख रुपए का मुआवजा और अंतिम संस्कार के लिए दो-दो हजार रुपए दिए जाएंगे.

एसपी ने की 12 लोगों की मौत की पुष्टि

वहीं, मालदा के एसपी प्रदीप कुमार यादव ने कहा है कि वज्रपात की घटना में 12 लोगों की जानें गईं हैं. उनकी मौत की वजह क्या रही, उनके शवों के पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा. बता दें कि गुरुवार (16 मई) को मालदा जिले में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक दर्जन लोगों की मौत हो गई. 2 अन्य झुलस गए हैं.

माणिकचक, माला, गजोले, रतुआ, हरीश्चंद्रपुर के थे मृतक

पुलिस ने बताया है कि मृतकों में मणिचक थाना क्षेत्र के रहने वाले 2 नाबालिग और माला थाना क्षेत्र के साहापुर निवासी 3 लोग शामिल हैं. पुलिस ने बताया है कि 2 लोग गजोले थाना क्षेत्र के अदीना और रतुआ थाना क्षेत्र के बालूपुर के रहने वाले थे. हरीश्चंद्रपुर के एक खेत में काम कर रहे दंपती भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. मालदा पुलिस के मुताबिक, वज्रपात की चपेट में आकर जान गंवाने वाले बाकी लोग इंग्लिशबाजार और मणिचक थाना इलाके के निवासी थे.

इसे भी पढ़ें

WB News : वज्रपात से तीन की मौत, तीन जख्मी

तूफानी बारिश से मिली राहत, पर वज्रपात से एक की मौत

Next Article

Exit mobile version